इन हसीनाओ ने एक ही एक्टर की मां और महबूबा का किरदार निभाया, श्रीदेवी से लेकर राखी गुलज़ार तक है शामिल

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने माँ और महबूबा दोनों का किरदार निभाया : 

किसी भी फिल्म की सफलता कई बातों पर निर्भर करती है। सिर्फ बेहतरीन कहानी के दम पर टिकट खिड़की पर दर्शक नहीं बुलाए जा सकते, बल्कि उस कहानी को कितनी सच्चाई के साथ परदे पर उतारा जाता है। यह भी उतना ही अहम् होता है। कहानी को सही और प्रभावी ढंग से पेश करने का सारा दारोमदार कलाकारों के कंधे पर होता है, फिल्म में हीरो-हीरोइन के अलावा अन्य कई किरदार भी होते हैं, जो कहानी को मजबूती देते हैं। कई फिल्मों में मां की भूमिका भी बेहद अहमियत रखती है। हालांकि, एक संयोग यह भी है कि ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने परदे पर किसी हीरो की हीरोइन और मां दोनों का ही रोल अदा किया है। इस लिस्ट में श्रीदेवी से लेकर शर्मिला टैगोर तक कई बेहतरीन अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बड़े परदे पर एक ही कलाकार की मां और प्रेमिका के रूप में नजर आ चुकी हैं।

1.श्रीदेवी 

श्रीदेवी को लोग पहली फीमेल सुपरस्टार मानते हैं। अपने दौर में उनकी पॉपुलैरिटी मेल स्टार्स से भी अधिक हुआ करती थी और हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था। दिवंगत श्रीदेवी ने 1989 की बॉलीवुड फिल्म ‘चालबाज’ में रजनीकांत के साथ रोमांस किया था, उस समय रजनीकांत की उम्र 39 वर्ष थी, जबकि श्रीदेवी महज 26 वर्ष की थी। 1976 की फिल्म, मूंदरू मुदिचु में, एक 13 वर्षीय श्रीदेवी ने 26 वर्षीय रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी।

2.शर्मिला टैगोर

शर्मिला ने अपने फिल्मी करियर में कई रूढ़िवादिताओं को तोड़ा। लेकिन फिर भी वह स्क्रीन पर बॉलीवुड के महानायक और अपनी पीढ़ी के ’एंग्री यंग मैन’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की मां और पत्नी दोनों की भूमिका निभा चुकी हैं। दोनों ने एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में केवल 2005 की फिल्म, विरुद्ध में जोड़ी बनाई थी। उस समय शर्मिला 61 साल की थीं और अमिताभ 63 साल के। हालांकि, इस फिल्म से कुछ साल पहले, वह दोनों 1982 की फिल्म देश प्रेमी में नजर आई थी। इस फिल्म में शर्मिला ने अमिताभ की मां की भूमिका निभाई थी। फिल्म में 38 वर्षीय शर्मिला टैगोर को 40 वर्षीय अमिताभ की बीमार मां के रूप में दिखाया गया था।

3.वहीदा रहमान

वहीदा रहमान को लोग डांसिंग डिवा के रूप में जानते है। लेकिन वह भी बिग बी की मां और पत्नी के रूप में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कभी कभी फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाई थी। लेकिन जब वह 40 साल की हो गई, तो वहीदा को मेन लीड हीरोइन के रूप में रोल मिलने बंद हो गए। इसलिए, उन्होंने त्रिशूल (1978), नमक हलाल (1982), और कुली (1993) जैसी फिल्मों में अमिताभ की मां की भूमिका निभाई थी।

 4.राखी गुलज़ार

राखी गुलजार और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई यादगार फिल्में दी हैं। 90 के दशक में, लोग इन दोनों को स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे। साल 1976 की फिल्म ‘कभी कभी’ में यह बतौर कपल नजर आए थे और दर्शकों ने इस जोड़ी को बहुत प्यार दिया था। राखी 29 साल की थीं और अमिताभ 34 साल के थे। 1982 की फिल्म ‘शक्ति’ में भी अमिताभ और राखी साथ नजर आए थे, लेकिन इस बार एक प्रेमी के रूप में नहीं बल्कि एक मां के रूप में नजर आई थी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *