बॉलीवुड की इन फिल्मो से जाने मिथिलेश चतुर्वेदी के दमदार किरदार को , देखे लिस्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी : 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 3 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया। बॉलीवड की कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम करने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी के गुज़र जाने से फ़िल्म कलाकारों से लेकर उनके फ़ैन्स के बीच शौक का माहौल है। ऐसे में हम फ़िल्मों में उनकी वर्षों की मेहनत को याद करते हुए उनके कुछ दमदार किरदार आपके साथ साझा कर रहे हैं।

1. ‘कोई मिल गया’ में कंप्यूटर टीचर    

साल 2003 में आई फ़िल्म ‘कोई मिल गया’ में एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने रोहित मेहरा के कंप्यूटर टीचर का रोल निभाया था। जो की बहुत फ़ेमस हुआ था और इसी के साथ मिथिलेश चतुर्वेदी भी काफ़ी फ़ेमस हुए।

2. ‘गदर’ में अखबार संपादक   

साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी भी नज़र आए थे। इस फ़िल्म में उनका नाम इदरिस था और वो जंग डेली न्यूज़पेपर के संपादक बने थे। ये फ़िल्म सुपरहिट थी और आज भी इसके डायलॉग दोहराए जाते हैं।

3. ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में मिस्टर पिंटो   

रणबीर कपूर और कैटरिना की फ़िल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी नज़र आए थे। वो इस फ़िल्म में मिस्टर पिंटो बने थे। इस फ़िल्म में उनका कॉमेडी रोल काफ़ी पसंद किया गया था।

4.फ़िल्म ‘सत्या’ में बिल्डर मल्होत्रा

फ़िल्म ‘सत्या’ बॉलीवुड के दमदार फ़िल्मों में गिनी जाती है। इसमें मिथिलेश चतुर्वेदी ने छोटा मगर जबरदस्त रोल निभाया था। वो इसमें बिल्डर मल्होत्रा बने थे। मल्होत्रा, एक बिल्डर जिसे कल्लू मामा ने जबरन वसूली की, पैसे के लिए उनसे मिलने के लिए कहता है और फिर म्हात्रे, सत्या और गिरोह पर घात लगाकर हमला किया जाता है।

5. फ़िल्म ‘अशोका’ में कलिंग मिनिस्टर   

2001 में आई फ़िल्म ‘अशोका’, भारत के चक्रवर्ती राजा अशोक पर बनी थी।  इसमें एक्टर शाहरुख़ ख़ान ने राजा अशोक की भूमिका अदा की थी। वहीं, इस सुपरहिट फ़िल्म में एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी ने भी जबरदस्त रोल निभाया था, वो इस इस फ़िल्म में कलिंग मिनिस्टर बने थे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *