अभिताभ बच्चन ने इन फिल्मो में अपने ही पिता से की बगावत , जिसमें संजीव कुमार के साथ रही बेस्ट जोड़ी

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन : 

अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में पिता का दमदार रोल कर चुके हैं। 70-80 के दशक की बात करें तो इनमें से कई फिल्मों में उन्होंने ऐसे बेटे का किरदार निभाया है जो अपने पिता से ही बगावत कर लेता है।  तो आज हम आपको एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन की उन फिल्मो के बारे में बताएँगे, जिनमे वो अपने पिता के खिलाफ विद्रोह करते दिखे।

1.दीवार

दीवार फिल्म में भी अमिताभ बच्चन का टकराव अपने पिता से होता है। दीवार में वो अपने पिता की उस विचारधारा से चिढ़ता है जिसमें वह समस्याओं का सामना करने की बजाय उनसे भागते रहते है ।

2.शराबी

फिल्म ‘ शराबी’ में अमिताभ का टकराव प्राण से होता है। यह टकराव वैचारिक होता है। अमिताभ अपने पिता को निष्ठुर मानते हैं। वह खुद को शराबी होने की वजह प्राण यानि अपने पिता को मानते हैं। प्राण और उनके बीच फिल्म के कुछ संवाद दिलचस्प हैं। जहां प्राण उन्हें गैरजिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो वही अमिताभ उन्हें दौलत में डूबा हुआ इंसान।

3.त्रिशूल

त्रिशूल फिल्म में अमिताभ बच्चन का टकराव पिता बने संजीव कुमार के साथ होता है। संजीव कुमार अमिताभ की मां को नहीं अपनाते हैं। संजीव कुमार के साथ उनका टकराव जायज और नाजायज की वजह से भी होता है। इस टकराव में पलड़ा अमिताभ का भारी दिखता है।

4.लावारिस

लावारिस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पिता अमजद खान होते हैं। पिता के साथ उनके टकराव के सीधे दृश्य तो नहीं हैं लेकिन कई जगह वो अपने पिता को खारिज कर रहे होते हैं।

5.शक्ति

शक्ति फिल्म में अमिताभ बच्चन पिता बने दिलीप कुमार के साथ कई बार टकराते हुए दिखे। फिल्म के शुरुआत से लेकर अंत तक किसी न किसी रूप में अमिताभ, दिलीप कुमार के साथ टकराते रहे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट जावेद-अख्तर ने इस तरह से लिखी थी कि शह और मात के खेल में कभी बेटा जीतता तो कभी बाप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *