बॉलीवुड में इन गैंगस्टर्स पर बनी है फिल्मे, जो असल जिंदगी में दिखते थे ऐसे ?

गैंगस्टर्स की लाइफ पर बनी फिल्में : 

बॉलीवुड में समय-समय पर गैंगस्टर्स पर फिल्में बनती रही हैं। बड़े से बड़े स्टार्स ने गैंगस्टर्स का किरदार निभाया है। अब गैंगस्टर्स पर वेब सीरीज भी बन रही हैं। जिसमे शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक का नाम है।

1.रईस

शाहरुख खान ने 2017 में आई रईस फिल्म में अब्दुल लतीफ का किरदार निभाया। उसका गुजरात में अवैध शराब का धंधा था।

2.वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई

अजय देवगन ने 2010 में आई वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई में गैंगस्टर हाजी मस्तान का किरदार निभाया था। उसे सुल्तान मिर्जा भी कहा जाता था। वो स्मगलिंग के लिए जाना जाता था।

3.शूटआउट एट वडाला

जॉन अब्राहम ने 2013 में आई ‘शूटआउट एट वडाला’ में मान्या सुरवे का किरदार निभाया था। ये पढ़ा लिखा गैंगस्टर था। फिल्म में बताया गया है कि कैसे वो अपराध की दुनिया में घुसा था। 37 साल की उम्र में वो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।

4.शूटआउट एट लोखंडवाला

विवेक ओबरॉय ने 2007 में आई शूटआउट एट लोखंडवाला में माया डोलास का किरदार निभाया था। वो अंडरवर्ल्ड का गैंगस्टर था जो दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था। वो 25 साल की उम्र में 1991 में लोखंडवाला कॉम्पलैक्स शूटआउट में मारा गया था।

5.डैडी

2017 में आई ‘डैडी’ फिल्म में अर्जुन रामपाल ने गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी।

6.दयावान

विनोद खन्ना ने 1988 में दयावान में शक्ति वेलू का किरदार निभाया था। उसे दयावान भी कहा जाता था। उसका पूरा नाम वरदराजन मुदलियारी था। वो तमिलनाडु से था। 1987 में मणि रत्नम ने उस पर नायाकन फिल्म बनाई थी, जिसमें उसका किरदार कमल हासन ने निभाया।

7.हसीना

श्रद्धा कपूर भी बड़े पर्दे पर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभा चुकी हैं। ये फिल्म 2017 में आई थी। फिल्म में श्रद्धा के काम को पसंद किया गया था।

8.रंगबाज

साकिब सलीम ने वेब सीरीज रंगबाज में गोरखपुर के गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का किरदार निभाया था। 25 साल की उम्र में उसे एनकाउंटर में मार दिया गया था। रंगबाज वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया. इसके बाद रंगबाज के 2 और सीजन आ चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *