70’s की वो अदाकारा जिन्होंने बिकिनी पहनने से कर दिया था इंकार, गुरु दत्त के सामने रखी ये शर्ते

दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान :

दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान  ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। वह इंडस्ट्री में कदम रखते ही हर जगह छा गई थीं। गुरु दत्त  की फिल्म ‘सीआईडी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था । वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेंगलपट्टू में हुआ था। डॉक्टर बनने  का सपना देखने वाली वहीदा रहमान को एक्टिंग का कोई शौक नहीं था । मगर कहते हैं ना किस्मत का लिखा कोई नहीं मिटा सकता है और उनकी किस्मत उन्हें ले आई एक्टिंग की दुनिया में। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वहीदा रहमान दो चीजों को लेकर बहुत क्लियर थी। जिसके लिए उन्होंने गुरु दत्त के सामने भी शर्त रख दी थी।

बिकिनी पहनने और नाम बदलने से साफ़ कर दिया था इंकार 

वहीदा रहमान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही सोच लिया था कि वह कभी बिकिनी नहीं पहनेंगी और ना ही कभी अपना नाम बदलेंगी। उस समय में कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में बिकिनी पहनी थी। मगर वहीदा रहमान को लगता था कि उनका फिगर वैसा नहीं है।

गुरु दत्त के सामने रखी थी ये पहली  शर्त

नसरीन मुनी कबीर के द्वारा लिखित किताब ‘कनवर्सेशन विद वहीदा रहमान’ के लॉन्च के पर वहीदा रहमान ने बताया था, कि मुझे याद है  जब मैं गुरु दत्त के साथ काम कर रही थी। मैंने अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज शामिल कराया था। जिसमें लिखा था  कि अपने कॉन्ट्यूम पर फाइनल हां मैं कहूंगी और वह कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी जो मुझे पसंद नहीं है। और ना ही  मैं बिकिनी पहनना चाहती थी क्योंकि मुझे लगता है मेरा वैसा फिगर नहीं है। मैंने फिल्मों और पर्सनल लाइफ में कभी भी स्लीवलेस ब्लाउज भी नहीं पहना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *