बॉलीवुड की इन फिल्मो में रेखा ने दिए माँ के किरदार, ‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘दिल है तुम्हारा’ तक
बॉलीवुड की सुपरस्टार रेखा :
मां के किरदार को बहुत सी अभिनेत्रियों नें फिल्मी पर्दे पर उतारा है। इन अभिनेत्रियों में नरगिस दत्त, निरूपा रॉय, रीमा लागू, राखी गुलजार और बॉलीवुड की सुपरस्टार रेखा का नाम लिया जाता है। रेखा ने कई फिल्मों में मां के किरदार को निभाया है। उनके द्वारा निभाए मां के किरदार को फैंस आज भी बहुत पसंद करते हैं।
इन इन फिल्मो में बनी माँ के किरदार से छा गयी थी एक्ट्रेस
वैसे तो रेखा ने कई फिल्मों में मां के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जिया है, लेकिन फिल्म ‘खून भरी मांग’ में निभाया गया मां का किरदार काफी मशहूर हुआ। उसमें वो खुद पर, अपने बच्चों और अपने जानवरों के ऊपर हुए जुल्मों का कबीर बेदी से बदला लेती हैं। इसके साथ फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन की मां सोनिया मेहरा के रोल को भी बहुत पसंद किया जाता है। उस फिल्म में वो एक ऐसे बच्चे की मां बनी थीं, जो दिखने में तो बड़ा होता है लेकिन दिमाग से बच्चा ही होता है। इसके साथ उन्होंने फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ में प्रीति जिंटा की मां का रोल, फिल्म ‘लज्जा’ में शर्मन जोशी की मां का किरदार अदा कर अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं है ।
फिल्मी पर्दे पर रेखा आखिरी बार 2018 में आई फिल्म एमएलए (MLA) में दिखाई दी थीं। भले ही रेखा फिल्मी परदे से दूर रहती हैं, लेकिन वो अपने अपियरेंस से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार उन्हें बॉलीवुड की पार्टीज़ और अवॉर्ड फंक्शन्स में देखा जाता है। उनके अंदाज़ को लोग आज भी पसंद करते हैं।