इन एक्ट्रेस ने दुनिया के बड़े बिजनेसमैन से की है शादी, जाने किस के पास कितनी संपत्ति है
इन एक्ट्रेस ने की आम शख्स और बिजनेसमैन से शादी :
आज हम आपको बॉलीवुड में ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपना जीवनसाथी किसी फिल्मी स्टार को नहीं बल्कि चकाचौंध की दुनिया से दूर किसी आम शख्स को चुना है। हालांकि इन्होंने भी अपने जीवन में उपल्ब्धियां हासिल की है लेकिन लाइमलाइट में से कोसों दूर है। इनमें से ज्यादातर बड़े बिजनेसमैन हैं।
1.एक्ट्रेस आसिन
सुपरहिट फिल्म गजनी से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस आसिन ने गिनी चुनी फिल्मों में ही काम किया है जिनमें वह सलमान के साथ फिल्म ‘रेड्डी’, अजय देवगन के साथ ‘बोल बच्चन’ और अक्षय के साथ ‘बॉस’ में नजर आई थीं। आसिन ने पॉपुलर कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर ली। शायद ही आपको पता हो कि राहुल की कमाई 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। इतना ही नहीं उनके पास तीन एकड़ का फॉर्महाउस भी है। बता दें कि सबसे तेज दौड़ने वाली कार ओरेंज बेन्टले और मर्क एंड बिमर उनके कलेक्शन में शामिल है।
2.जूही चावला
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में जूही चावला का भी नाम शामिल है। जूही ने मेहता ग्रुप के उद्यमी जय मेहता से शादी की है। मेहता ग्रुप एक जाना-माना नाम है जो भारत समेत अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में फैला हुआ है।
3.शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे स्लिम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज भी अपनी अदाओं से दर्शकों का मन मोह लेती हैं। शिल्पा ने राज कुंद्रा से शादी की है जो कि भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं। बता दें कि कुंद्रा ब्रिटिश एशियन नामक मैगजीन में 198वें नंबर पर भी आए थे। इतना ही नहीं साल 2009 में कुंद्रा आइपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के स्पांसर्स भी रहे थे।
4.अमृता अरोड़ा
फिल्म एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने मुंबई की कंस्ट्रक्शन कपनी रेडस्टोन ग्रुप के मालिक और बिजनेसमैन शकील लड़क से शादी की है।
5.विद्या बालन
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी खूबसूरती के कारण आज भी लोगों के दिलो में राज करती हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर और डिजनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है। फिल्म आशिकी के एक्टर आदित्य रॉय कपूर रिश्ते में विद्या के देवर हैं।
6.रानी मुखर्जी
यश चोपड़ा खानदान की बड़ी बहु रानी मुखर्जी ने फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से साल 2012 में शादी की थी। बता दें कि आदित्य की यह दूसरी शादी है। फिल्म इंडस्ट्री में आदित्य टॉप के फिल्ममेकर में आते हैं और उनके बैनर तले साल में कई फिल्मों को डायरेक्ट किया जाता है।