बॉलीवुड के इतिहास का पहला न्यूड सीन दिया था इस एक्ट्रेस ने, कोर्ट तक पहुंच गया था मामला
फिल्म ‘सिद्धार्थ’ :
50 साल पहले जब पर्दे पर किश सीन भी नहीं दिखाए जाते थे, तब एक एक्ट्रेस ने बिना कपड़े के सीन देकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि, उस वक्त इस सीन पर जमकर बवाल हुआ था। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘सिद्धार्थ’। यह एक इंडो-अमेरिकन ड्रामा थी, जो जुलाई 1973 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शशि कपूर और सिमी ग्रेवाल लीड रोल में थे।
बॉलीवुड के इतिहास का पहला न्यूड सीन था
कोर्नार्ड रुक्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1922 में इसी नाम से आए हरमन हेस के उपन्यास पर आधारित थी। फिल्म को अमेरिका में दर्शकों की ओर से जबर्दस्त रिव्यू मिले थे। लेकिन भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे बैन कर दिया था। दरअसल, यह वो दौर था, जब फिल्मों में किश सीन दिखाने के लिए भी दो फूलों को एक-दूसरे से चिपका कर दिखाया जाता है। वहीं, ‘सिद्धार्थ’ में सिमी ग्रेवाल न्यूड हो गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि यह बॉलीवुड के इतिहास का पहला न्यूड सीन था।
अंग्रेजी मैगजीन के कवर पर आई थी फोटो
फिल्म में सिमी ग्रेवाल की भूमिका एक वेश्या की थी, जो हीरो को जिंदगी और प्यार के आनंद के बारे पाठ में पढ़ाती है। फिल्म के हीरो शशि कपूर थे, जो सिद्धार्थ का रोल कर रहे थे। एक सीन में उन्हें पूरी तरह नग्न सिमी ग्रेवाल के सामने घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़े देखा गया था। फिल्म से सिमी ग्रेवाल का सीन उस वक्त की दो अंग्रेजी मैगजीन के कवर पर प्रकाशित हुआ था। बताया जाता है कि मामला अदालत तक पहुंच गया था और फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में हुई थी पूरा न्यूड
सिमी ‘मेरा नाम जोकर’ में पूरी तरह न्यूड हुई थीं, जो 1972 में ही रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्ममेकर्स ने पर्दे पर सिर्फ उनका बैक पोर्शन दिखाया। वे कहती हैं कि उन्हें अपना संकोच तोड़ने और कपड़े उतारने की आजादी पसंद है। सालों बाद एक बातचीत में सिमी ने इस सीन पर कहा था कि उन्हें कभी शर्म नहीं आई। उनके मुताबिक़, अगर फिल्ममेकर्स ने इजाजत दी होती तो वे पूरी तरह न्यूड भी सकती थीं।
एक्ट्रेस ज़हीरा को मिला था पहले ये किरदार
फिल्म के बारे में यह भी कहा जाता है कि इसके लिए पहले अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था। लेकिन बात नहीं बनी। इसी तरह सिमी ग्रेवाल से पहले उनका किरदार एक्ट्रेस ज़हीरा को ऑफर किया था। लेकिन जब उन्हें फिल्म में न्यूडिटी के बारे में पता चला तो उन्होंने पैर पीछे हटा लिए थे।