बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने शादी बाद छोड़ दिया था फ़िल्मी दुनिया को , आसिन से लेकर जेनेलिया डीसूजा तक है शामिल

इन एक्ट्रेस ने शादी बाद छोड़ी बॉलीवुड दुनिया को : 

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में ऐसी कई हीरोइनें हैं, जिन्होंने शादी के बाद से एक्टिंग की दूरियां बना ली थी। इसमें ज्योतिका से नजरिया नाजिम तक साउथ की कई ऐसी हीरोइनें रही हैं, जिन्होंने शादी और प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मों से दूरी बनाई मगर कुछ समय के बाद पर्दे पर जोरदार वापसी की है।

1.एक्ट्रेस आसिन

साउथ एक्ट्रेस आसिन बॉलीवुड की भी पॉपुलर हीरोइन हैं। उन्होंने ‘गजनी’, ‘शिवमनी’, ‘अम्मा नन्ना आई तमिल अम्माई’, ‘दशावतारम’ और वेंकेटश, नागार्जुन समेत कमल हासन जैसे सितारों के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने शादी के बाद एक्टिंग से दूरियां बना ली। उनका करियर जब पीक पर था तो उन्होंने माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से 2016 में शादी कर ली थी। इनकी एक बेटी अरीन है, जिसने 2017 में जन्म लिया था। 

2.एक्ट्रेस ज्योतिका

एक्ट्रेस ज्योतिका जब ‘काखा काखा’ की शूटिंग कर रही थीं तो उनका करियर भी पीक पर था और इसी दौरान वो एक्टर सूर्या के प्यार में पड़ीं। इस के बाद 2006 में उन्होंने शादी कर ली और एक्टिंग से दूरियां बना ली। इसके बाद 13 साल बाद उन्होंने एक्टिंग में एक बार फिर से वापसी की। दो बच्चों को जन्म देने के बाद 2015 में उन्होंने ’36 वयतिनिले’ से कमबैक किया था।

3.एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर

बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर मिस इंडिया टैग अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड और साउथ में ढेरों प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ के दौरान उन्हें एक्टर महेश बाबू से प्यार हो गया था। फिर दोनों ने शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया था और अपने पति को सपोर्ट करने लगीं। इनके दो बच्चे सितारा और गौतम हैं। 

4.एक्ट्रेस भूमिका

एक्ट्रेस भूमिका चावला को भी बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के लिए जाना जाता है। उन्होंने भी बाकी हीरोइनों के जैसे ही एक्टिंग से शादी के बाद दूरियां बना ली थी। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और योगा टीचर भरत ठाकुर के साथ 2007 में शादी रचाई थी। उसके बाद वो 2014 में एक बच्चे की मां बनी थीं। 

5.एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा

एक्ट्रेस जेनेलिया डीसूजा बॉलीवुड और साउथ की फेमस हीरोइनों में से एक हैं। वो साउथ की पॉपुलर हीरोइनों में से एक हैं और हिंदी जगत में भी उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने 2012 में रितेश देशमुख से शादी की थी। उनके दो बच्चे रियान और राहल हैं।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *