बॉलीवुड के ये सितारे फेमस है अपने कड़क शब्द और गुस्सले व्यवहार की लिए , जया बच्चन से लेकर सलमान खान तक है शामिल
बॉलीवुड के गुस्सैल सितारे :
बॉलीवुड में स्टार्स अपने अभिनय और लुक्स से पहचाने जाते हैं। इसके अलावा वह अपने स्वभाव और व्यवहार की वजह से भी फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। कुछ सितारे अपने शांत, सरल और अच्छे व्यहार की वजह से जाने जाते हैं, तो वहीं कुछ स्टार्स की नाक पर हर वक्त गुस्सा रहता है और बिना जगह और मौका देखे लोगों पर भड़क उठते हैं। कई बार तो इन स्टार्स ने फैंस पर भी सार्वजनिक रूप से गुस्सा निकाला है। तो चलिए देखते है लिस्ट में कौन कौन शामिल है ।
1.जया बच्चन
अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया बच्चन के आए दिन ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें वह काफी गुस्से में नजर आ रही होती हैं। वह कभी फोटोग्राफर्स को डांट लगाती नजर आती हैं तो किसी को फोटो क्लिक करने के लिए गुस्सा दिखाती नजर आती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रियल लाइफ में भी जया बच्चन काफी गुस्से वाली हैं।
2.कटरीना कैफ
कटरीना कैफ काफी शांत स्वभाव वाली नजर आती हैं। मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो रियल लाइफ में वह अपने गुस्से के लिए जानी जाती हैं। एक बार एक छोटे बच्चे ने उनसे ऑटोग्राफ मांगा था, लेकिन कैट ने यह कहकर उसे बाहर भगा दिया कि वह बच्चा उन्हें परेशान कर रहा है।
3.सलमान खान
बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान भी अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड में कोई बेवजह उनसे पंगा नहीं लेता। कई बार वह जर्नलिस्ट्स पर भी अपना गुस्सा निकला है। रिपोर्ट्स की मानें तो रियल लाइफ में सलमान खान काफी गुस्से वाले हैं।
4.करीना कपूर
बॉलीवुड की गॉसिप क्वीन करीना कपूर अपनी बेबाक बयानी के लिए जानी जाती हैं। वह काफी मुंहफट हैं, यह बात तो सब जानते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के वक्त जब सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड हुआ तब भी उनका यह एटीट्यूट नजर आया। रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर काफी गुस्से वाले मिजाज की हैं।
5.सोनम कपूर
सोनम कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह बिना सोचे-समझे कुछ भी कह देती हैं। एक बातचीत के दौरान तो उन्होंने ऐश्वर्या राय को आंटी कह दिया था।