बॉलीवुड के इन अभिनेताओ ने निभाया है ट्रांसजेंडर का किरदार , देखे आशुतोष राणा से लेकर राघव लॉरेंस तक
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ :
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट दमदार किरदार में नज़र आई थीं। वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में जिसने सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान खींचा वो हैं रजियाबाई के किरदार में विजय राज। फिल्म में विजय राज ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया है। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में ट्रांसजेडर की भूमिका निभाई है।
1.अभिनेता आशुतोष राणा
बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा ने साल 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ में विलेन लज्जा शंकर पांडेय का किरदार निभाया था। फिल्म में आशुतोष राणा ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आए थे और उनके इस ट्रांसजेंडर लुक ने सभी को डरने पर मजबूर कर दिया था।
2.प्रशांत नारायणन
इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर 2’ में प्रशांत नारायणन ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। फिल्म में प्रशांत नारायणन ने एक साइको किलर का रोल प्ले किया था।
3.महेश मांजरेकर
बॉलीवुड डाय़रेक्टर और अभिनेता महेश मांजरेकर भी ट्रांसजेंडर का किरदार निभा चुके हैं। महेश मांजेरकर ने फिल्म ‘रज्जो’ में बेगम का ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था।
4.राघव लॉरेंस
साउथ सुपऱस्टार राघव लॉरेंस ने फिल्म ‘कंचना’ में एक घोस्ट ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आए थे.
5.परेश रावल
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने फिल्म ‘तमन्ना’ में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था, फिल्म में उनके किरदार का नाम टिक्कू था।
6.सदाशिव अमरापुरकर
महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ में सदाशिव अमरापुरकर ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था.