इन सुपस्टार्स की डेब्यू फिल्म और अभी की फिल्मो की फीस में आ गया है इतना अंतर , अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार

 इन स्टार्स की डेब्यू फीस और आज की फीस में इतना अंतर है :

बॉलीवुड ने कई सक्सेसफ़ुल एक्टर्स देखे हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जगह और पहचान बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है। उसके लिए वो अपनी पूरी मेहनत झोंकने में पीछे नहीं हटे और आज वो जो कुछ भी हैं, वो सब उनके कठिन परिश्रम और डेडिकेशन का नतीज़ा है। ये देखने के लिए कि बॉलीवुड में कुछ सबसे फ़ेमस चेहरों ने अपने करियर के सालों में कैसे ख़ुद की पहचान बनाने के साथ ही अपनी फ़ीस में भारी बढ़ोतरी हासिल की है, तो आइये हम आपको बताते है की किस एक्टर ने  पहली फ़िल्म के लिए कितनी फ़ीस ली और उसके मुक़ाबले आज वो कितनी रक़म चार्ज कर रहे हैं। 

1. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की बॉलीवुड में पहली फ़िल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी, जो साल 1969 में आई थी। उनके इंडस्ट्री में 52 से भी ज़्यादा साल पूरे हो चुके हैं। इस फ़िल्म के लिए उन्हें मात्र 5,000 रुपये मिले थे। बॉलीवुड में अपना अर्धशतक बिताने के बाद ‘बिग बी’ अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए क़रीब 8-10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। 

2. शाहरुख़ ख़ान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। SRK की डेब्यू मूवी ‘दीवाना‘ साल 1992 में आई थी। तब उन्हें इस फ़िल्म के लिए 4 लाख रुपये की फ़ीस मिली थी। शाहरुख़ इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़, मौजूदा समय में शाहरुख़ ख़ान की फ़ीस प्रति फ़िल्म 100 करोड़ रुपये के क़रीब है। यश राज फ़िल्म्स की ‘पठान‘ के लिए 45 पर्सेंट का प्रॉफ़िट शेरिंग भी लेंगे।

3. सलमान ख़ान

सलमान ख़ान ने साल 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने इस फ़िल्म में बतौर सपोर्टिंग रोल काम किया था। इस फ़िल्म के लिए सलमान को 11,000 रुपये की फ़ीस मिली थी और उन्होंने इस मूवी में अपने ही कपड़े पहने थे सलमान ख़ान को आज इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं और अब वो एक फ़िल्म के 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

4. आमिर ख़ान

आमिर ख़ान ने सबसे पहले ‘यादों की बरात’ और ‘मदहोश’ फ़िल्म में बतौर बाल कलाकार काम किया था। लेकिन बतौर लीड उन्होंने बॉलीवुड मूवी ‘क़यामत से क़यामत तक’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें 11,000 रुपये मिले थे। अब बॉलीवुड में 4 साल के गैप के बाद वो फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा‘ में नज़र आने वाले हैं।  इसके लिए वो 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। 

5. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बतौर लीड एक्टर पहली बार साल 1991 में आई फ़िल्म ‘सौगंध‘ में नज़र आए थे।  इसके लिए उन्हें 51,000 रुपये मिले थे। हाल ही में, वो फ़िल्म ‘कटपुतली’ में दिखाई दिए थे, जिसके लिए उन्होंने लगभग 60 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *