इन स्टार ने अपने छोटे कद को नहीं आने दिया अपने करियर के बीच, आज है इंडस्ट्री के जाने माने स्टार
कम हाइट वाले बॉलीवुड स्टार :
हाइट-पर्सनैलिटी, चेहरे का रंग जैसे खूबसूरती के सारे पैमाने उस वक्त फीके पड़ जाते हैं जब आपके पास जरूरी टैलेंट की ही कमी हो। मगर अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर एक साधारण कद-काठी होते हुए भी आप अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। बॉलीवुड में भी ऐसा माना जाता है कि अच्छी हाइट सफलता के लिए जरूरी है, लेकिन इंडस्ट्री के इन एक्टर-एक्ट्रेस ने इसे गलत साबित कर दिया।
1. जया बच्चन
अपने दौर की शानदार एक्ट्रेसेज में से एक जया बच्चन 5 फीट 3 इंच की हैं। बावजूद इसके उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया। बल्कि अपने से काफी लंबे को-एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ सात फेरे भी लिए। किसी भी जगह पर उनकी हाइट आगे नहीं आई।
2.राजपाल यादव
राजपाल यादव की गिनती इंडस्ट्री के सबसे शानदार कॉमेडियंस में होती हैं। उत्तर प्रदेश के एक गांव से मुंबई आकर एक बड़ा नाम बनने तक के सफर में कम हाइट कभी भी राजपाल के राह में रोड़ा नहीं बनी। 5 फीट 3 इंच के कद वाले इस शख्स की अदाकारी का पूरा देश मुरीद है।
3.सैफ अलीखान
बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अलीखान कद में नवाब नहीं हैं। मगर इससे क्या फर्क पड़ता है। जनाब की जिंदगी में पहले तो लेडी लव बेबो थी और करियर भी मस्त ही चल रहा था और अब दोनों के प्यार का सबूत तैमूर फैमिली कंप्लीट करता है।
4.सिंगिंस सेंसेशन कैलाश
जादूई आवाज के मालिक, सिंगिंस सेंसेशन कैलाश खेर 5 फीट के हैं। मगर जितनी छोटी हाइट उतना बड़ा कद। अपनी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना लेने वाले इस सूफी सिंगर को इस बात का कोई मलाल भी नहीं। और हो भी क्यों भला!
5.काजोल
सिमरन उर्फ काजोल अपनी जिंदगी अपनी इच्छा से चुन ली, मगर उनकी हाइट उनकी एक्टिंग स्किल के जैसी लंबी नहीं हो पाईं। अब उनकी एक्टिंग देख कर कभी एहसास ही नहीं हुआ कि वो सिर्फ 5’3” ही हैं।
6.आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी हाइट मामले में कुछ बहुत लंबे नहीं। मगर जब तक करियर और कलेक्शन का ग्राफ ऊपर की तरफ है, तब तक कौन ध्यान दे रहा है।