इस एक्ट्रेस के जीवन की कहानी के साथ मौत भी दर्दनाक रही , जानिए कौन थी यह अभिनेत्री

एक्ट्रेस की कहानी के साथ उनकी मौत भी दर्दनाक रही:

आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस की जिसकी कहानी जितनी दुखदायी रही, मौत उससे भी ज्यादा दर्दनाक हुई। यह एक्ट्रेस भारतीय सिनेमा के इतिहास की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक थी जो अपने दम पर फिल्म को हिट करने का जज्बा रखती थी।हम बात कर रहे हैं साउथ सायरन कही जाने वालीं एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिनके नाम मात्र 4 साल में 250 और 17 साल में 450 फिल्में करने का रिकॉर्ड था। 80’s में सिल्क की बोल्डनेस के चर्चे सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में छाए हुए थे।

चौथी कक्षा में ही छोड़ना पड़ा स्कूल

सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में हुआ था। सिल्क का असली नाम विजयलक्ष्मी वदलपति था। आर्थिक तंगी के कारण सिल्क को चौथी कक्षा के बाद ही स्कूल छोड़ना पड़ा। फिर उनकी शादी भी जल्दी कर दी गई।

पति के साथ परिवार वाले भी मारते थे 

इस शादी में एक्ट्रेस बिल्कुल खुश नहीं थीं और उनका पति उन्हें खूब मरता पीटता था। पति के अलावा उनकी सास-ननद भी उन्हें मारा करती थीं। इन सबसे परेशान होकर सिल्क ने घर छोड़ दिया और भागकर सीधा चेन्नई पहुंच गई। यहां पर आकर वह एक्ट्रेस बनने के सपने देखने लगी थीं।

बोल्डनेस और हॉट अदाओं ने दिलाया खूब काम 

इंडस्ट्री में सिल्क स्मिता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टचअप आर्टिस्ट से की थी। इसी दौरान उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलने लगे और देखते ही देखते वे फिल्मों में आइटम नंबर करने लगीं। इस दौरान सिल्क की बोल्डनेस और हॉट अदाओं ने उन्हें खूब काम दिलाया और कुछ समय बाद सिल्क को लगातार फिल्में मिलने लगीं।

एक्टिंग करियर फ्लॉप होते देख शुरू किया प्रोड्यूस करना 

कहते है ना सफलता के साथ असफलता का भी एक दौर आता है और सिल्क इस दौर को संभाल नहीं पाईं। कई फिल्में करने के बाद 90’s में सिल्क स्मिता के फैन्स उनसे ऊबने लगे थे। उनकी एक जैसी फिल्में अब लोग देखना पसंद नहीं कर रहे थे। एक्टिंग करियर को फ्लॉप होता देख सिल्क ने फिल्म प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया।

नुकसान के बाद शुरू कर दिया था शराब पीना 

फिल्म प्रोडक्शन में सिल्क को 2 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा जो कि उस वक्त के हिसाब से काफी बड़ी रकम थी। इस वजह से वे डिप्रेशन में चली गईं। उन्होंने निराश होकर शराब पीना शुरू कर दिया था। शराब पीकर वह बाजार निकल जाया करती थीं और लोगों से लड़ाई करती थीं।

आज तक नहीं सुलझ पाई मौत की गुत्थी

आखिरकार 23 सितंबर, 1996 को सिल्क स्मिता पंखे से लटकी मिलीं। इस सुपरस्टार की ऐसी दर्दनाक मौत देखकर हर कोई हैरान रह गया था। हैरानी की बात यह है कि आजतक उनकी मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई। कुछ लोगों का मानना था कि उन्हें किसी ने मारा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *