फिल्म जगत की बड़ी सेलेब्स जिन्होंने अपनी बोल्ड बिकिनी अवतार में मचाया शोर देखे

एंटरटेनमेंट जगत के लिए बिकिनी शब्द आम हो गया है और अब लगभग हर एक्ट्रेस फिल्मों में या वेकेशंस के दौराव बिकिनी पहने नजर आ जाती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपना परफेक्ट फिगर दिखाने के लिए बिकिनी पहनने से कोई गुरेज नहीं करती हैं. वो ज़माने गए जब अभिनेत्रियां बिकिनी पहन कर पोज़ करने में अनकम्फर्टेबल महसूस करती थीं. अब अभिनेत्रियां बिंदास बिकिनी में फोटोशूट करवाती हैं और उन्हें खुद सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं.

1.सनी लियोनी – इन फोटोज में गुलाबी रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही है। एक फिल्म मस्तीज़ादे में उन्होने 27 बिकिनी अलग अलग सीन के लिए पहनी थी ।

2.ईशा गुप्ता – जिन्होंने हाल में आश्रम वेब सीरीज में काम किया

3.मिनिषा लांबा ने फिल्म  – Yahaan से अपनी शुरुआत की थी। लेकिन जल्द ही वह दर्शकों को अपना बोल्ड बिकनी अवतार दिखाते हुए कोकून से बाहर निकली और पूरी तरह से धमाल मचा दिया!

4.तापसी पन्नू : फिल्म जगत में इन्होने कई प्रकार की लीग से हटकर फिल्मे की है आउट अपनी एक अलग पहचान बनायीं

5.बिपासा बासु – इनको  फैशन और ग्लैमर का अवतार माना जाता है

6.आलिआ भट्ट – अपनी पहली ही फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ ईयर में बिकिनी पहनी

7.दिशा पाटनी – बाॅलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी  से बिकनी पहनकर फैंस को सरप्राइज देती रहती है । वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो डालती रहती है। अब तक इन्हे  लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।

8.उर्वशी रौतेला – इन्होने अपने बोल्ड अवतार से इंटरनेट का बुरा हाल कर रखा है

9 वानी कपूर – हम किसी से काम नहीं

१०-  दीपिका पादुकोण – ने कई फिल्मो में कहानी के मुताबिक बिकिनी बहुत बोल्ड अंदाज़ में पहनी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *