प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी रही विवादों में , जानिए इस एक्टर की कुछ खास बातें
यह अभिनेता विवादों की वजह से रहते है सुर्ख़ियों में:
मशहूर एक्टर और पहलवान दारा सिंह के बेटे और एक्टर विन्दू दारा सिंह अपना जन्मदिन 6 मई को मनाते हैं। विंदू दारा सिंह फिल्मों के जरिए भले ही अपनी खास पहचान ना बना पाए हो लेकिन अभिनेता विवादों की वजह से सुर्खियों में हमेशा ही बने रहते है। विंदू ने अपने पिता दारा सिंह की तरह ही पहले टीवी धारावाहिकों और फिर फिल्मों में काम किया लेकिन वो पिता की तरह शोहरत हासिल नहीं कर पाए। विंदू दारा सिंह ने करीब 20 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। इसके अलावा उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा।
फील्म करण से की थी करियर की शुरुआत
विंदू दारा सिंह ने साल 1994 में फिल्म ‘करण’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1996 में पंजाबी फिल्म रब दिया रक्खा में काम किया। इसके बाद वह कई सारी पंजाबी फिल्म में नजर आए। पंजाबी फिल्मों के अलावा विंदू ने फिर हिंदी फिल्मों में भी अपना हाथा आजमाया और उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘गर्व’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘पार्टनर’ में काम किया।
इन फिल्मो में भी किया काम
तो वहीं विंदू की फिल्म लिस्ट में ‘किससे प्यार करूं’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘मारुति’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं। आखिरी बार अभिनेता साल 2014 में आई फिल्म ‘जाट जेम्स बांड’ में नजर आए थे। फिल्मों के अलावा विंदू ने टीवी में भी काम किया।
गिरफ्तार भी हो चुके बिंदु दारा सिंह
विंदू दारा सिंह ने धारावाहिक ‘जय वीर हनुमान’ में हनुमान का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें इससे खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद साल 2009 में विंदू ने ‘बिग बॉस सीजन 3’ जीता था। ‘बिग बॉस सीजन 3’ जीतने के बाद ऐसा लगा कि अभिनेता का करियर फिर से ट्रैक पर आ गया। लेकिन हुआ इसका एकदम उलट। साल 2013 में विंदू दारा सिंह का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आ गया। यहां तक कि विंदू को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि उस वक्त लोकल कोर्ट ने विंदू को बेल दे दी थी।
पर्सनल लाइफ भी रही सुर्ख़ियों में
सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं विंदू दारा सिंह की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहीं। विंदू दारा सिंह ने दो शादियां की है। पहली शादी एक्ट्रेस तब्बू की बहन फराह नाज हाशमी से की थी। फराह 1980 से 1990 की मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं। फराह ने ‘नसीब अपना-अपना’, ‘यतीम’, ‘मरते दम तक’, ‘लव 86’ और ‘ईमानदार‘ जैसी फिल्मों में काम किया है।
शादी के बक्त आई कई मुस्किले
फराह मुस्लिम परिवार से थीं और विंदू हिंदू परिवार से। इसलिए दोनों की शादी के वक्त कई मुश्किलें आईं। ऐसे में साल 1996 में दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। फराह और विंदू का एक बेटा भी हुआ। लेकिन विंदू की पहली शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद विंदू दारा सिंह ने मॉडल डिनो उमारोवा से शादी की। विंदू और डिनो की एक बेटी है।