बिना स्क्रिप्ट के बनी है सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ , जाने फिल्म से जुड़े मज़ेदार किस्से
सुपरहिट फिल्म ‘राम-लखन’ :
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर सुभाष घई ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज़ दी हैं, जिनमें ‘खलयानक’,’ताल’, ‘परदेस’ और ‘राम-लखन’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। लेकिन सुपरहिट फिल्म ‘राम-लखन’ बनने के पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया ने लीड रोल निभाया था। वहीं, डायरेक्टर सुभाष घई ने एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़ा बड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था।
बिना किसी स्क्रिप्ट के ही बनी है फिल्म
सुभाष घई ने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘बिना किसी स्क्रिप्ट के उन्होंने फिल्म ‘राम लखन’ बना दी थी। उनके पास फिल्म को लेकर सिर्फ आइडिया था, लेकिन कोई कहानी नहीं थी’, ‘मेरी फिल्म ‘जंग’ में जैकी और अनिल कपूर लीड रोल में थे। जब उन्होंने इस फिल्म के लिए दोनों को बोर्ड पर लिया, तो दोनों शूटिंग के लिए तैयार हो गए थे’ ।
बहुत से प्रड्यूसर्स से पीछे हैट गए थे फिल्म को लेकर
इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने सुभाष घई के प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन किया हुआ था। लेकिन जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस खास प्रदर्शन नहीं किया था। यही वजह थी कि कुछ प्रड्यूसर्स ने फिल्म से हाथ खींच लिया था। लेकिन सुभाष घई ‘राम-लखन’ बनाने में अड़े रहे। फिर जब ये फिल्म बनी तो सुपरहिट साबित हुई। फिल्म के ‘वन टू का फोर’, ‘तेरा नाम लिया’ जैसे गाने बेहद पॉपुलर हुए। आज भी ये गाने लोगों की हिट लिस्ट में शामिल है।