भोजपुरी फिल्मों में बॉलीवुड हीरो का धमाल , इन स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से भोजपुरी फिल्मो में छोड़ी एक अलग छाप
फ़िल्मी दुनिया की बात अपने देश भारत में जब भी की जाती है तो लोगों के धायन में केवल दो ही इंडस्ट्री याद आती है पहला बॉलीवुड और दूसरा साउथ इंडस्ट्री। फ़िल्मी दुनिया में सभी हीरो ने अपना अपना सिक्का जमाया है । चाइये वो बात बॉलिवुड , हॉलिवुड या भोजपुरी की हो । अपने देश में एक और फिल्म इंडस्ट्री है जो कि बहुत ही ज्यादा मशहूर है और उसका फैन बेस भी काफी ज्यादा बड़ा है। जी हां आज हम बात कर रहे हैं , भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की। भोजपुरी फिल्मों का क्रेज यूपी-बिहार के लोगों में बहुत ही ज्यादा अधिक होता है। यहां के लोग ही इन फिल्मों को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है।
इस इंडस्ट्री के भोजपुरी अभिनेता और अभिनेत्रियों का अपना अलग ही फैंस बेस होता है और कमाई के मामले में बड़े बड़े एक्टर्स को मात देते है। तभी तो बॉलिवुड हो या हॉलीवुड उनके हीरो की झलक दखने को आपको मिल ही जाती है ।
आज हम भोजपुरी के अभिनेताओं के बारे में बात ना करके उन बॉलीवुड अभिनेताओ की बात करेंगे जो की इस इंडस्ट्री में काम करके खूब नाम कमा चुके हैं। भोजपुरी फिल्मो में बॉलिवुड के महानायक से लेकर अजय देवगन तक सभी ने काम किया है और अपनी इन फिल्मो में एक अलग पहचान बनाई है । यहाँ पर हीरो ही बल्कि हेरोइनो ने भी अपनी छाप छोड़ी है । लेकिन हम आज केवल बॉलिवुड हीरो ही बात करेंगे । तो चलिए जानते है वो कौन- कौन हीरो है –
1 अजय देवगन –
भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी फिल्म धरती कहे पुकार के से सुपरस्टार अजय देवगन द्वारा भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू किया गया था। इस फ़िल्म में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर के करिदार निभाया था ।इस फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी भी नजर आये थे।
2 मिथुन चक्रवर्ती –
बॉलीवुड के एक जमाने के एक्शन किंग कहे जाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी एक जानी मानी भोजपुरी फिल्म में काम करते हुए देखे जा चुके हैं। उनके द्वारा भोले शंकर नाम की एक भोजपुरी फिल्म में काम किया गया था। फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक पंकज शुक्ल द्वारा किया गया था।
3 अमिताभ बच्चन –
बॉलिवुड की दुनिया के यानि इस सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं रहे है । उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मो में काम किया है। उन्होंने यहाँ भी अपनी अलग ही पहचान बानी है । उन्होंने गंगा, गंगोत्री, और गंगा देवी नाम की कई सारी भोजपुरी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है।
4 धर्मेंद्र-
जब बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना कदम भोजपुरी फिल्मो में रख चुके थे तो ऐसे में शोले के धर्मेन्दर कैसे पीछे रह जाते । भोजपुरी की जानी फिल्म देस परदेस में कई सारे बॉलीवुड चेहरे नजर आये थे। उनमे से एक्टर धर्मेंद्र द्वारा इस फिल्म में लीड रोल निभाया गया था। इस फिल्म में उनके अलावा कादर खान और रति अग्निहोत्री भी काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस पूरी फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक विमल कुमार द्वारा ही किया गया था।