जाने कौन है भारतीय टेलीविजन टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की होस्ट ‘किरण बाला सचदेव’ , आखिर क्यों कहते है ‘तबस्सुम;

दोस्तों , तबस्सुम हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं। लेकिन अपने काम के लिए वह सबसे ज़्यादा जानी जाती हैं फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से, जो 1973 से लेकर 1993 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ, और जिसमें तबस्सुम फ़िल्मी हस्तियों और टेलिविज़न अभिनेताओं-अभिनेत्रियों का इंटरव्यू लिया करती थीं। इनका असली नाम  किरण बाला सचदेव  हैं । एक्ट्रेस ने 40 और 50 के दशक में ‘बहार’, ‘नरगिस’ और ‘दीदार’ जैसी हिट फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपनी भूमिका अदा की ।  आज हम  आपको उनकी जिंदगी से जुड़े उन किस्सों के बारे में बताते हैं जो कम ही लोगों को पता है , तो चलिए जानते है –

1  जैसा की आपको पहले ही हमने बताया था की , तबस्सुम पहले भारतीय टेलीविजन टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की होस्ट भी रही हैं, जो 1972 से 1993 तक लगभग 21 सालों तक प्रसारित हुआ। उन्होंने 15 सालों तक हिंदी पत्रिका ‘गृहलक्ष्मी’ के संपादक के रूप में अपनी भूमिका निभाई  ।

आपको बता दे की ,तबस्सुम ने 1985 में ‘तुम पर हम कुर्बान’ का निर्देशन, निर्माण और लेखन किया था, जिसमें उन्होंने जॉनी लीवर को पहली बार एक कॉमेडियन के रूप में पर्दे पर पेश किया था। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तबस्सुम ने साल 1951 में नितिन बोस द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दीदार’ में नरगिस के बचपन की भूमिका निभाई थी।

आपको बता की तबस्सुम ने स्क्रिप्ट राइटिंग में भी खुद को  आजमाया था । उन्होंने एक फीचर फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ का निर्देशन भी किया था । 

5   आपको बता दे की तबस्सुम को साल 2009 में जी टीवी के स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो ‘लेडीज स्पेशल’ में जज के रूप में भी काम किया  था ।

6  तबस्सुम ने  हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग पर आधारित टीवी शो ‘अभी तो मैं जवान हूं’ का भी हिस्सा रही हैं ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तबस्सुम का जन्म  9 जुलाई 1944 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों अयोध्यानाथ सचदेव और असगरी बेगम के घर में हुआ था।  इनका पालन पोषण  मुंबई में हुआ। उन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ के अरुण गोविल के भाई विजय गोविल से शादी की थी ।

9  आपको बता दे की तबस्सुम के पिता ने उन्हें तबस्सुम नाम दिया था, जबकि उनकी मां ने उनका नाम किरण बाला सचदेव रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *