भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला और दही हांडी की मस्ती को दिखाते है बॉलीवुड के ये गाने , देखे लिस्ट

भगवान श्रीकृष्ण पर बने बॉलीवुड के गाने : 

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। कृष्णा भगवान की  दीवानी पूरी दुनिया है और इसी कारण से कान्हा के मानने वाले सभी जगह मौजूद हैं। मथुरा-वृंदावन से लेकर सारे भारत समेत कान्हा का इस्कॉन मंदिर यूरोप और कई देशों में मौजूद हैं। पूरी दुनिया के साथ ही समय-समय पर बॉलीवुड भी कान्हा के रंग में डूबा हुआ नजर आता है। बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे गीत हैं, जो कान्हा की भक्ति और उनकी लीलाओं को दर्शकों को सुनाते हैं। तो चलिए इस जन्माष्टमी जानते हैं बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए श्याम के रंग में डूबे ये शानदार गीत…

1.यशोदा का नंद लाला ( फिल्म – संजोग)

साल 1985 में आई फिल्म ‘संजोग’ का गीत ‘यशोदा का नंदलाला’ अपने बेटे के लिए एक मां के प्यार को दर्शाता है। जितेंद्र, जयपर्दा और विनोद मेहरा की फिल्म के इस गीत को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी।

2.वो किसना है ( फिल्म -किसना )

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘किसना’ का गीत ‘वो किसना है’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इस गीत को गायक सुखविंदर सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। सुखविंदर की आवाज के साथ इस गीत में जान डालने का काम अभिनेता विवेक ओबेरॉय और अभिनेत्री ईशा शरवानी के सांग ने किया है।

3.मच गया शोर सारी नगरी में ( फिल्म -खुद्दार )

साल 1982 में आई फिल्म ‘खुद्दार’ का गीत ‘मच गया शोर सारी नगरी में’ मुंबई की दही हांडी का एक बढ़िया उदाहरण है। अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी पर फिल्माए इस गीत में जबरदस्त मस्ती दिखाई गई है। कान्हा के जन्मोत्सव के इस गीत को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है।

4.राधा कैसे ना जले ( फिल्म -लगान )

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ की न केवल कहानी ने लोगों को प्रभावित किया था। बल्कि कहानी के साथ-साथ इसके गीत ‘राधा कैसे ना जलें’ ने भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माए गए इस गीत स्वर कोकिला लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया है।

5.गो-गो गोविंदा ( फिल्म – ओह माय गॉड)

साल 2012 में आई फिल्म ‘ओह माई गॉड’  का गाना ‘गो-गो गोविंदा’ कान्हा के इस त्योहार में रंग भरने का काम करता है। इस गाने पर लोग दही हांडी के समय जमकर डांस करते हैं। प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गए इस गाने को श्रेया घोषाल और अमन त्रिखा ने गाया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *