भगत सिंह पर बनी फिल्मो में इन एक्ट्रेस ने निभाया है इनकी पत्नी का किरदार, अमृता राव से लेकर निरूपा राय तक है शामिल

भगत सिंह की पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस : 

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को बॉलीवुड ने भी कभी नजरअंदाज नहीं किया। इसलिए समय-समय पर हिंदी सिनेमा में भगत सिंह को लेकर फिल्में बनती रही। वहीं, साल 2002 में बॉलीवुड में भगत सिंह पर तीन जबरदस्त फिल्में बनी थी जिससे लोगों को भगत सिंह का असल परिचय मिला..ऐसे में बात करेंगे फिल्म में भगत सिंह की पत्नी का किरदार करने वाली इन एक्ट्रेस ने फिल्मो में उनकी पत्नी का किरदार निभाया है ।

1.फिल्म- शहीद ए आजम ( 2002 )

यह फिल्म निर्देशक सुकुमार ने बनाई थी , फिल्म में  भगत सिंह का किरदार सोनू सूद ने निभाया और उनकी पत्नी बनी थी शमा सिकंदर।

2.फिल्म- लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

इस फिल्म निर्देशित किया था राजकुमार संतोषी ने , और भगत सिंह का किरदार निभाया था अजय देवगन और पत्नी बनी थी अमृता राव ।

3.फिल्म- रंग दे बसंती (2006)

डायरेक्टर ओम प्रकाश मेहरा ने ये फिल्म बनाई थी , और सिद्धार्थ ने भगत सिंह का रोल किया था,  साथ ही पत्नी का किरदार निभाया था  सोहा अली खान ने ।

4.फिल्म- शहीद (1965)

यह फिल्म एस राम शर्मा ने डायरेक्ट की थी,  भगत सिंह का किरदार निभाया मनोज कुमार ने, और पत्नी बनी थी  निरूपा राय

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *