बेलमकोंडा साई सिनिवास के साथ डेटिंग की खबरों के बीच सामने आया रश्मिका मंदाना का ये ग्लो और खिलाता चेहरा , देखे Photos Inside
यह बात तो सभी जानते हैं इन दिनों विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप और छत्रपति एक्टर बेलमकोंडा साई सिनिवास के साथ रश्मिका के डेटिंग रूमर्स उड़ रहे हैं।

आपको बता दे की बेलमकोंडा साई सिनिवास के साथ डेटिंग की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना का ये ग्लो और खिलाता हुआ चेहरा फैंस को उनका कदरदान बनाता नजर आ रहा है।

एयरपोर्ट लुक हो या डेजलिंग इवेंट लुक अपने हर लुक पर रश्मिका अपना सिग्नेचर स्टेप करना नहीं भूलती।

इस दौरान रश्मिका ने गोल्डन डिटेलिंग वर्क के साथ ब्लैक बॉडी फिटेड गाउन कैरी किया था। गाउन का वेस्ट डिजाइन काफी स्टाइलिश नजर आया।

बता दे की एक्ट्रेस ने स्लीक पोनीटेल के साथ स्मोकी आई लुक रखा था। जिसके साथ उन्होंने नो ज्वैलरी फंडा अपनाया। रश्मिका मंदाना की मिलियन डॉलर स्माइल इस हॉट ब्लैक आउटफिट पर काफी जच रही थी।

एक्ट्रेस के इस लुक को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। रश्मिका के इस लुक ने ग्लैमर वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है।