बप्पी लाहिड़ी के जन्मदिन पर हुआ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का ऐलान , देखकर भावुक हुआ परिवार
बप्पी दा के जन्मदिन पर किया यह ऐलान:
ग्लोबल म्यूजिक आईकॉन दिवंगत गायक बप्पी लाहिड़ी के जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने डाक विभाग, संचार मंत्रालय और भारत सरकार को जल्द ही बप्पी लाहिड़ी की एक विशेष कवर और डाक टिकट जारी करने की खुशखबरी वाला पत्र दिया है। डब्ल्यूबीआर के सीईओ बैरिस्टर संतोष शुक्ला की तरफ से संगीत निर्देशक उस्मान खान ने लाहिड़ी परिवार, चित्राणी लाहिड़ी, रीमा बंसल लाहिड़ी और गोविंद बंसल और स्वास्तिक बंसल को ये खबर दी। हाल ही में बप्पी दा के जन्मदिन के अवसर पर इसका एलान किया गया।
रीमा लाहिड़ी ने कहा
परिवार के लिए यह एक संवेदनशील पल था। रीमा लाहिड़ी ने भावुक होते हुए कहा, ‘मेरे पिता बप्पी लाहिड़ी मेरे गुरु, मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक और मेरी ताकत थे। वे बहुत जल्दी चले गए। यह सब कुछ बहुत अचानक हुआ। हमें अभी भी ऐसा लगता है कि वे हमारे साथ खड़े हैं। हमारे बीच मौजूद हैं।
विरासत को आगे बढ़ाएगा पोता
बप्पी लाहिड़ी के पोते स्वास्तिक बंसल उर्फ रेगो बी ने कहा, ‘मुझे दादाजी की याद आती है और अब मुझे उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। उन्हें गर्व महसूस करवाना है। मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद चाहिए।’
संतोष शुक्ला ने बप्पी दा की याद में कहा
संतोष शुक्ला ने बप्पी दा को याद करते हुए कहा, ‘मैं बप्पी दा को दशकों से जानता था। उनकी ऊर्जा और उनका उत्साह हमेशा एक नवयुवक के समान रहता था। यह सम्मान हमारी तरफ से बप्पी दा के लिए छोटा सा योगदान है।’
‘जब बप्पी दा हमारे बीच थे’
वहीं उस्मान खान ने बप्पी लाहिड़ी को याद करते हुए कहा, ‘जब बप्पी दा हमारे बीच थे, तब हम उनका सम्मान करना चाहते थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें उनकी उपस्थिति के बिना ही इसे जारी करना पड़ रहा है। हमें खुशी होगी कि उनकी पत्नी चित्राणी लाहिड़ी, बप्पी दा की ओर से भेंट प्राप्त करेंगी। बप्पी दा को जानना और उनसे बहुत कुछ सीखना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है।’