बाहुबली फिल्म के कटप्पा की बेटी हसीनाओं को देती है मात , सामने आई दिव्या सत्यराज की खूबसूरत Photos : देखे Inside

बाहुबली फिल्म का पहला पार्ट देखने के बाद हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म रिजील के बाद ये उस समय का सबसे बड़ा सवाल बन गया था, इसमें कटप्पा का किरदार सत्यराज ने निभाया है। इन दिनों सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में हैं।

बेहद ग्लैमरस है बाहुबली के कट्टपा की बेटी, देखें Photos - Bahubali katappa daughter divya sathyaraj bold photos tvis

आपको बता दे की दिव्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं और पेशे से एक न्यूट्रीशनिस्ट है। साथ ही बला सी खूबसूरत लगती हैं।

मिलिए 'कटप्पा' की खूबसूरत बेटी से, इस काम की वजह से खूब हो रहा नाम - Katappa Sathyaraj's Daughter Divya Writes Letter To Pm Narendra Modi Against Medical Malpractices - Entertainment News:

उनकी खूबसूरती के सभी दावाने हैं। दिव्या ने न्यूट्रिशन की फील़्ड में डाक्टरेट की हुई है। इसी कारण वो अपने न्यट्रिशन और फिटनेश का भी खूब ख्याल रखती हैं। न्यूट्रीशनिस्ट होने के साथ-साथ वो सामाजिक कार्यों में भी शामिल रहती हैं।

बेहद ग्लैमरस है बाहुबली के कट्टपा की बेटी, देखें Photos - Bahubali katappa daughter divya sathyaraj bold photos tvis

बता दे की सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर को फैंस काफी पसंद करते हैं। दिव्या सत्याराज अक्सर अपने पिता की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग और लोग उनकी तस्वीरों को भी पसंद करते हैं।

Baahubali Fame Kattappa Aka Sathyaraj's Daughter Divya Sathyaraj Beautiful And Glamorous Pictures Photos | Divya Sathyaraj Photos: किसी अप्सरा से कम नहीं हैं 'बाहुबली' के 'कटप्पा' की बेटी, ग्लैमर और ...

क्योंकि उनके स्टाइलिश तस्वीरों को देखने के बाद लोगों के दिलों में उनके लिए काफी प्यार देखने को मिलता है। गौरतलब है कि दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर वहां अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

बेहद खूबसूरत हैं कटप्पा की बेटी, देखें Photos - News Nation

फोटोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है दिव्या काफी फिट और ग्लैमरस है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 95 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं उनकी खूबसूरती को देख सभी फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। इसके साथ ही ऐसा कहा जा रहा है कि कटप्पा के किरदार को पसंद करने के बाद फैंस को दिव्या से भी फिल्मी दुनिया में एंट्री करने की उम्मीद है।

Divya Sathyaraj makes an important demand to government for Tamil people! - Telugu News - IndiaGlitz.com

बता दें कि divya satyraj देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिख चुकी हैं जिसमें चिकित्सा क्षेत्र में लापरवाही की ओर से इशारा किया गया था।  दिव्या स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों, बाल श्रम और महिलाओं की आत्मरक्षा पर वर्कशाप और श्रीलंकाई शरणार्थियों के लिए काउंसलिंग सेशन भी आयोजित करती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *