बचपन की यादें ताजा कर देंगे 90 के दशक के मशहूर शो, तो इस वीकेंड इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखे
90 के दशक का लोकप्रिय टीवी शो ‘शक्तिमान’ :
90 के दशक का लोकप्रिय टीवी शो ‘शक्तिमान’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी लौटने वाला है। शो की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स में इसकी फिल्म बनाने का एलान कर दिया है। 90 और 2000 के दशक में ऐसे ही कई सीरियल प्रसारित किए जाते थे, जिन्हें दर्शक काफी पसंद करते थे। इन शोज की लोकप्रियता आज भी पहले की ही तरह कायम है। हालांकि टीवी पर इन सीरियल का प्रसारण काफी समय पहले ही बंद हो चुका है। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी यादों को फिर ताजा करना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको ये सारे सीरियल मिल जायेंगे। तो आइए जानते हैं बीते समय के ऐसे ही कुछ सीरियल्स के बारे में जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
1.शाका लाका बूम बूम
डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले जादुई शो ‘शाका लाका बूम बूम’ को उस दौर के बच्चों से बेहद प्यार मिला था। बाद में यह सीरियल स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाने लगा। शो की कहानी संजू नाम के बच्चे पर आधारित थी, जिसके पास जादुई पेंसिल थी, जो उसकी हर इच्छा पूरी करती थी। अब आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस शो को देख सकते हैं।
2.खिचड़ी
स्टार प्लस के मशहूर कॉमेडी शो ‘खिचड़ी’ की लोकप्रियता आज भी लोगों के बीच कायम है। गुजराती परिवार पर आधारित यह शो अपने दौर का एक सफल कॉमेडी शो रह चुका है। इस सीरियल में नजर आने वाले हर किरदार का अलग अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया था। अगर आप आज भी इस शो का आनंद उठाना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।
3.शरारत
टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो शरारत को उस दौर के बच्चे काफी पसंद करते थे। यह शो एक जादुई शो था, जिसमें तीन परियों की कहानी दिखाई गई थी, जो अपनी जादुई शक्ति के साथ एक आम इंसान की जिंदगी गुजार रही हैं। इस शो में फरीदा जलाल, श्रुति सेठ, पूनम नरूला और करणवीर बोहरा जैसे कलाकार नजर आए थे। इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
4.साराभाई वर्सेस साराभाई
टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय था। इस शो ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। टीवी के इस मशहूर सीरियल को लोगों ने इतना पसंद किया था कि आज भी इसके हर किरदार याद किए जाते हैं। यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
5.मालगुडी डेज
मशहूर लेखक ‘आर के नारायण’ की कहानियों पर आधारित शो ‘मालगुडी डेज’। 90 के दशक के लोकप्रिय शोज में से एक रहा है। इस सीरीज में मालगुडी के छोटे से शहर की कहानी दिखाई गई है। 90 के दशक के लोगों के लिए यह बचपन की बेहतरीन यादों में से एक है। दूरदर्शन प्रसारित होने वाला यह शो अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।