एक्टर अशोक कुमार की नातिन जो अब है फ़िल्मी दुनिया से दूर , जानिए कहा है और क्या करती है
दादा मुनि के नाम से मशहूर अशोक कुमार अपने समय के बेहतरीन एक्टर थे। यूं कहे की बॉलीवुड के शुरूआती दशक के एक्टर्स में से एक थे। उनका जन्म एक मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार में हुआ था। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई की।उन्हें बचपन से फ़िल्मों का शौक था।हालांकि वह एक्टर नहीं निर्देशक बनना चाहते थे। शशधर मुखर्जी उनके दोस्त थे, अशोक कुमार ने अपनी बहन की शादी भी उनसे करा दी थी। लेबोरेट्री असिस्टेंट काम कर रहे अशोक कुमार को उनके बहनोई शशधर मुखर्जी ने बाम्बे टॉकीज में अपने पास बुला लिया और वहां से शुरु हुआ उनका फिल्मी सफर –