आखिर क्यों आशा पारेख ने आजीवन अकेले रहने का किया फैसला लिया?, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह
अकेले रहने का किया खुलासा :
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख कामयाब फ़िल्मों की हीरोइन रहीं। उन्होंने उम्र भर अकेले रहने का फ़ैसला किया था और इसके पीछे एक इमोशनल वजह है, जिसका खुलासा उन्होंने पहले अपनी बायोग्राफी और फिर एक मैगजीन को दिये इंटरव्यू में किया था।
अभी भी सिंगल हैं आशा पारेख
आशा पारेख ने शादी नहीं की है। वह शादी न करने की वजह बताते हुए कहती हैं कि देखिए कौन से मां-बाप हैं जो अपने बच्चे की शादी नहीं करना चाहते हैं।मां ने मेरी शादी भी करनी चाही थी। कई रिश्ते भी देखे, बातचीत की लेकिन कोई बात नहीं बनी। शायद शादी-विवाह किस्मत की बात होती है और मेरी किस्मत में शादी नहीं लिखी थी इसलिए नहीं हुई।
दूसरी औरत नहीं बनना चाहती थी
आशा ने बताया कि वो जिससे प्यार करती थीं, वो शादीशुदा थे। ऐसे में उनसे शादी करके वो घर तोड़ने वाली औरत नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए उनके पास सिर्फ़ यही विकल्प बचा कि वो हमेशा ही सिंगल रहें। आशा पारेख न अपनी ज़िंदगी के इस अहम और इमोशनल किस्से का ज़िक्र अपनी बायोग्राफी हिट गर्ल में भी किया है, जो 2017 में रिलीज़ हुई थी। इसमें आशा ने बताया कि वो फ़िल्ममेकर नासिर हुसैन से प्यार करती थीं, मगर वो शादीशुदा थे, जिसकी वजह से आशा ने उनसे दूरी बना ली थी।
दिलीप कुमार के साथ काम करना चाहती थी
आशा पारेख ने बताया था कि उन्हें दिलीप कुमार बहुत अच्छे लगते थे। दिलीप कुमार के साथ काम न कर पाने का अफसोस जाहिर कहते हुए आशा कहती हैं, ‘मेरा बड़ा मन था किसी एक फिल्म में उनके साथ काम करने का। वैसे हमारी एक फिल्म शुरू भी हुई थी लेकिन न जाने क्या हुआ कि वह फिल्म बीच में ही बंद हो गई और इसके बाद मुझे दिलीप साहब के साथ दोबारा काम करने का कोई मौका नहीं मिला। मैं आज भी दिलीप जी और सायरा जी से मिलने जाती रहती हु’।
एक बच्चे को गोद लेने की कोशिस भी की
आशा पारेख ने एक बच्चे को गोद लेने की भी कोशिश की थी लेकिन वहां भी बात नहीं बनी। उन्होंने बताया की कुछ कारणवश मेरा यह सपना भी पूरा नहीं हुआ। वह कहती हैं – वैसे मुझे बच्चे को गोद न ले पाने का कोई मलाल नहीं है। जब आज के बच्चों को देखती हु की वह अपने माता-पिता का ध्यान नहीं रखते हैं, तो सोचती हूं कि अच्छा ही हुआ कि मैंने दोबारा किसी बच्चे को गोद लेने की बात नहीं सोची।