संजय दत्त की मां और माशूका का किरदार निभा चुकी यह एक्ट्रेस , कुकू कोहली से मिला था धोका
इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने कहा:
अरुणा ईरानी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस तरह उन्होंने संजय दत्त की डेब्यू फिल्म में किया उनकी मां का रोल और अगली ही फिल्म में उनकी माशूका का रोल प्ले किया था। अरुणा ने बताया, ‘मैंने बेहिसाब फिल्म एक्टर्स के साथ काम किया है और कोई भी ऐसा नहीं है जिसका मैं नाम लेना न चाहू क्योंकि सभी कमाल के थे। हालांकि मुझे संजय दत्त के साथ काम करके बहुत मजा आया।
9 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम
अरुणा ईरानी ने कहा कि वह समझ नहीं पाई हैं कि किस तरह लोग इसे स्वीकार कर गए थे और आज भी स्वीकार कर लेते हैं। मालूम है कि अरुणा ईरानी ने महज 9 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था और वह तब से लेकर आज तक हिंदी सिनेमा को अपने टैलेंट से निखारती चली आ रही हैं। टी ओ आई के साथ इंटरव्यू में अरुणा ईरानी ने पुरानी बातें याद कीं।
दिलीप कुमार के सामने दिया था ऑडीशन
अरुणा ईरानी ने इसी इंटरव्यू में दिलीप कुमार के सामने दिए गए अपने ऑडीशन को भी याद किया। जब उन्हें एक्टिंग करने और डायलॉग बोलने को कहा गया था। इसी के बाद अरुणा ईरानी को फिल्म ‘गंगा जमुना’ में उनका पहला रोल ऑफर कर दिया गया था। इसके बाद वह एक बाल कलाकार के तौर पर फिल्म ‘अनपढ़’ में काम करती नजर आई थीं। फिर उन्होंने ‘औलाद’, ‘हमजोली’, ‘देवी’ और ‘नया जमाना’ जैसी फिल्मों में काम किया।
कुकू कोहली के साथ रिश्ते के बारे में भी बताया
अरुणा ईरानी अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही। अरुणा ईरानी ने कुकू कोहली के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी इसी इंटरव्यू में बताया था। अरुणा ईरानी ने बताया कि कुकू कोहली ने अपनी पहली शादी के बारे में उन्हें नहीं बताया था और उन्होंने 32 साल बाद इस सीक्रेट के अब्रे में पता चला था। मालूम है कि अरुणा को शूटिंग के दौरान ही कुकू से प्यार हुआ था।