किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है Youtuber अरमान मलिक का आशियाना , देखे photos और video Inside

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. पर इस बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है अरमान मलिक की दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं कृतिक और पायल के बेबी बंप के साथ अरमान मलिक ने फोटो शेयर की थी।

इसे लेकर लोग नाराजगी और हैरानी दोनों जता रहे हैं फिलहाल इस मुद्दे पर काफी बातें हो चुकी हैं अब बात करते हैं कि अरमान मलिक की लग्जरी लाइफ की क्या आप जानते हैं कि यूट्यूबर अरमान मलिक कितनी महंगी लाइफ जीते हैं।

यूट्यूबर बनने से पहले अरमान मलिक टिक टॉक वीडियो बनाते थे कुछ महीनों पहले अरमान मलिक ने एक यूट्यूब वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि आज उनके पास घर, गाड़ी और पैसा है पर कभी वो वक्त था जब वो छोटे से घर में रहते थे।

टिक टॉक बैन होने के बाद अरमान मलिक ने यूट्यूब वीडियो बनना शुरू किया धीरे-धीरे अरमान ने यूट्यूब पर कृतिका और पायल संग वीडियो पोस्ट करना शुरू किया इसके बाद अरमान के वीडियोज को ढेरों व्यूज और लाइक्स मिलना शुरू हो गए ये सक्सेस की तरफ अरमान मलिक का पहला कदम था।

कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक ने लग्जरी घर खरीदा कृतिका और पायल मलिक ने फैंस की डिमांड पर उन्हें होम टूर भी कराया अरमान मलिक के घर का टूर करके अंदाजा हो गया कि उनका सपनों का घर किसी आलीशन होटल से कम नहीं है।

महंगे घर के अलावा अरमान मलिक के पास लग्जरी गाड़ियां भी हैं बता दे की अरमान मलिक की नेट वर्थ लगभग 1.7 करोड़ रुपये है अरमान मलिक का असली नाम संदीप है सोशल मीडिया जब संदीप को अरमान के नाम से शोहरत मिली, तो उन्होंने इसे ही अपनी पहचान बना ली।

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *