फिल्म ‘अपराध’ के लिए अभिनेत्री मुमताज ने पहनी थी बिकिनी , जिनको देखने सिनेमा हॉल के बाहर लग गई थी लम्बी कतार
बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री मुमताज अदाकारी के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं मुमताज को बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए देखने के लिए दर्शक सिनेमा हॉल के बाहर लाइन लगा देते थे। मुमताज की अदा, खूबसूरती और नजाकत ने तो दर्शकों का दिल जीत लिया था। मगर एक सीन की वजह से मुमताज ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था। इस सीन की खासियत यह थी मुमताज इसमें बिकिनी में नजर आई थीं।
मुमताज के दौर में बहुत ही कम एक्ट्रेस बिकिनी में नजर आती थीं। इसीलिए इस सीन के वजह से मुमताज की एक अलग ही पहचान बॉलीवुड में बन गई थी। बॉलीवुड में बिकनी सीन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक मुमताज का नाम भी शामिल है। लेकिन शुरुआत में वह बिकनी पहनने में अनकंफरटेबल फील करती थीं। मगर फिरोज खान के कहने पर उन्होंने ऐसा किया था।
फिरोज खान की फिल्म ‘अपराध’ के लिए उन्होंने खासतौर से बिकनी पहनी थी। पहले तो उन्होने फिरोज खान को मना कर दिए की उनकी बॉडी बिकिनी के मुताबिक फिट नहीं है लेकिन फिरोज ने कहा की सीन कर लेते हे स्क्रीन पर अच्छा नहीं लगा तो एडिट कर हटा देंगे ,बिकिनी पहनने के बाद और शूटिंग करने के बाद जब मुमताज ने इस सीन को देखा था तो वह बहुत खुश हुई थीं। उन्होंने बताया कि वह उस समय बहुत सेक्सी लग रही थीं। इसीलिए उन्होंने इस सीन को कट करने से मना कर दिया था। इस फिल्म की शूटिंग जर्मनी व अन्य यूरोपियन देशो मे की गयी थी फिल्म का एक गाना – हमारे सिवा तुम्हारे और कितने दीवाने खूब हिट हुआ था ।
आज के दौर की फिल्मों की बात करते हुए मुमताज ने कहा था कि आजकल की फिल्मों और गानों में कोई दम या इमोशन नहीं होता है।