नवाबो के खानदान से तालुक रखने वाले सैफ अली खान , क्या आप जानते है इनकी लव लाइफ के बारे में ?

फिल्म ‘परंपरा’ से की अपने करियर की शुरुआत:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को हम जानते है। नवाबों के परिवार से सम्बन्ध रखने वाले सैफ अली खान का जन्म16 अगस्त 1970 में हुआ। सैफ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और क्रिकेट जगत के ‘टाइगर पटौदी’ यानी मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। लेकिन सैफ अली खान ने सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। साल 1992 में उन्होंने फिल्म ‘परंपरा’ से की अपने करियर की शुरुआत। फिर एक से एक हिट फिल्में कर जीता लोगो का दिल। सिनेमा में शानदार काम करने के बाद भी सैफ शुरुआती दिनों से ही अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते है। उन्होंने दो शादियां कीं। जानिए सैफ अली खान की मजेदार लव स्टोरी के बारे में जानते हैं

टॉप एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी शादी 

सैफ अली खान ने जब अमृता सिंह से शादी की तब वे 21 साल के थे और अमृता 33 साल की इसी बजह से दोनों की लव लाइफ काफी सुर्ख़ियों में थी। अमृता टॉप एक्ट्रेस थीं और तभी सेट पर उनकी मुलाकात सैफ अली से हुई और सैफ अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे। फिल्म के सेट पर मिलने के बाद दोनों ने एक साथ फोटोशूट भी किया। इसके बाद सैफ और अमृता का झुकाव एक दूसरे की तरफ बढ़ा। कहा जाता है कि पहली मुलाकात के बाद सैफ अमृता के घर दो दिन तक रहे थे, जहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।

शादी के 13 साल बाद लिया तलाक 

सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्ते में कई परेशानियां आने के बाद उन्होंने इंटिमेट सेरेमनी में शादी की थी। गुपचुप शादी करने की बजह से उनकी कोई भी वेडिंग फोटोज नहीं है। उन दिनों सिनेमा जगत में दोनों को पावर कपल कहा जाने लगा। लेकिन समय के साथ दोनों के बीच परेशानियां आने लगी। शादी के बाद अमृता ने सारा और इब्राहिम को जन्म दिया। लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। सैफ और अमृता के तलाक के पीछे की वजह आज तक सामने नहीं आ पायी।

फिल्म ‘टशन’ से वडी करीना और सैफ के बिच नज़दीकियां 

सैफ अली खान ने दूसरी शादी करीना कपूर से की इन दोनों के रिश्ते को देख कर सब हैरान हुए।करीना सैफ अली खान से 10 साल छोटी हैं। दोनों की नजदीकियां फिल्म ‘टशन’ के सेट पर वढ़ने लगी थी , जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया और फिर करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी रचा ली। आज के समय में दोनों बॉलीवुड के पावर कपल कहा जाता है। करीना कपूर और सैफ अली के दो बेटे है,तैमूर और जेह। सैफ अपने चारों बच्चों को समय देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *