अपने करवा चौथ को स्पेशल बनाये इन बॉलीवुड फिल्मो और गानों के साथ, देखे लिस्ट
करवा चौथ स्पेशल फिल्मे और गाने :
आज सारी महिलाओ का करवा चौथ का व्रत है। विवाहित भारतीय महिलाए करवा चौथ का व्रत अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं और चंद्रमा को देखकर ही व्रत तोड़ती हैं। बॉलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिलती है। फिल्मी पर्दे पर पति-पत्नी के प्रेम को दर्शाती करवा चौथ से जुड़ी कई फिल्में और गाने भी है, जिसे सुन आप भी अपने इस दिन को ओर भी खास बना सकते हैं।
1.चांद छुपा बादल में, फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना चांद छुपा बादल करवा चौथ पर बिल्कुल फीट बैठता है। ये गाना आप अपने पार्टनर के साथ सुन सकते हैं।
2.बोले चूड़ियां, फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’
करीना कपूर, काजोल, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन की स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम का ‘बोले चूड़ियां’ गाना इस करवा चौथ पर अपने पार्टनर के साथ सुन सकते हैं। इस गाने को अलका याग्निक, उदित नारायण, सोनू निगम, अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है।
3.घर आजा परदेसी, फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’
फिल्मी पर्दे की सबसे रोमांटिक जोड़ी की जब बात आती है सबसे पहले शाहरुख खान और काजोल का नाम सामने आता है। दोनों ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है इन्ही में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। इस मूवी का गाना ‘घर आजा परदेसी’ करवा चौथ पर फिल्माया गया है। इस गाने को आप अपने साथी के साथ सुन सकते हैं।
4.चांद और पिया, फिल्म ‘आशिक आवारा’
सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की फिल्म आशिक आवारा का गाना चांद और पिया करवा चौथ पर बनाया गया है। इस गाने में दिखाया गया है कि पूजा की थाली लिए सुहागन औरतें पति और चांद का इंतजार करती है। ये गाने अपने दौर में हिट साबित हुआ था।
5.आज है करवा चौथ सखी, फिल्म ‘बहू बेटी’
साल1964 में रिलीज हुई फिल्म बहू बेटी का गाना ‘आज है करवा चौथ सखी’ को आशा भोसले ने अपनी आवाज में गाया।