TV की अनुपमा यानि रूपाली गांगुली 45 साल की उम्र में कर रही है लीड रोल , कई बार हुई बॉडी शेमिंग का शिकार : देखे लेटेस्ट PHOTOS

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाले सीरियल्स में से एक है। रूपाली गांगुली इस सीलिरल में लीड किरदार अनुपमा निभाती हैं। 45 साल की उम्र में भी लीड रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने कभी भी टॉप एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा।

Rupali Ganguly reveals she has faced body shaming by people called her moti Anupama
https://www.amarujala.com/

बता दे की साथ ही रूपाली ने इस मुकाम पर आने के लिए काफी मेहनत की है। रूपाली गांगुली को बेहतरीन एक्ट्रेस होने के बाद भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है। इसका खुलासा खुद रूपाली ने किया है।

Rupali Ganguly reveals she has faced body shaming by people called her moti Anupama
https://www.amarujala.com/

बीते साल टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रूपाली ने बताया था कि ‘मैं कभी भी करियर ओरियंटेड नहीं रही हूं। मैं एक तरह हवा में बहने में विश्वास करती हूं। मैं हमेशा से ही एक हाउस वाइफ और मां बनना चाहती थी। हालांकि मुझे अभी तक कुकिंग नहीं आती। मैंने कभी स्टार बनने का ख्वाब नहीं देखा।

Rupali Ganguly reveals she has faced body shaming by people called her moti Anupama
https://www.amarujala.com/

मैं बनने के लिए काफी उत्साहित थी। मेरा मेटरनिटी रेट काफी कम था इससे बेटे के पैदा होने में काफी समस्याएं आईं। साथ ही मुझे बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा।  रूपाली ने बताया कि बॉडी शेमिंग के साथ शो में उनकी उम्र को लेकर भी लोग कमेंटबाजी कर चुके हैं।

Rupali Ganguly reveals she has faced body shaming by people called her moti Anupama
https://www.amarujala.com/

आपको बता दे की दरअसल अनुपमा शो में रूपाली 45 साल की हैं और उनके को एक्टर 41 साल के हैं. इस कारण भी रूपाली को काफी कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर भी रूपाली ने बताया कि ‘मैं हर तरह की चीजें खाया करती थी। मेरा वजन अचानक से बढ़ने लगा था। मैं 83 किलो की हो गई थी। मेरे घुटने मेरा वजन उठाने में परेशान होने लगे थे।

Anupamaa Rupalu Ganguly Faced Body Shaming Age Shaming Moti Monisha
https://www.filmibeat.com/

मुझसे जो भी मिलता था वो यही कहता था कि तुम कितनी मोटी हो गई हो। अनुपमा को शो के बाद भी कई लोगों ने बॉडी शेमिंग के कमेंट्स किए हैं। रूपाली अपने परिवार को पूरा समय देती हैं।

Rupali Ganguly
https://www.timesnowhindi.com/

शूटिंग के बाद ज्यादा से ज्यादा समय अपने पति और बेटे के साथ बिताती हैं। मां बनने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए रूपाली बताती हैं कि कई बार मेरा बेटा भी मुझे मिस करता है। कभी कभी मैं उसे स्कूल से लेने नहीं जा पाती। इसको लेकर उसकी शिकायत रहती है, लेकिन मैं एक मां के रूप में अपना पूरा प्रयास करती हूं।मुझे उम्मीद है कि मैं एक अच्छी मां बन पाउंगी। रूपाली ने अपने करियर में कई सीरियल्स में काम किया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *