Ankita Lokhande ने दिखाई अपनी घर की एक झलक जिसे देख याद आ जाएंगी तुलसी वीरानी , देखे Photos Inside
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया से काफी कनेक्टेड रहती हैं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, हर अपडेट आपको अंकिता की इंस्टाग्राम पोस्ट से मिल जाएगी।
अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया को काफी एंजॉय करती हैं अक्सर ही अपने फैमिली मेंबर्स या सेलिब्रेशन्स की फोटोज और वीडियोज अंकिता लोखंडे फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं इस बार अंकिता लोखंडे ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।
इसमें एक्ट्रेस नए घर में प्रवेश करते नजर आ रही हैं परिवार का परिचय कराती दिखाई दे रही हैं सास-ससुर, जेठ-जेठानी, मां, किचन, पति परमेश्वर और मंदिर के साथ घर को अंदर से भी दिखाती अंकिता लोखंडे बखूबी देखी जा सकती हैं।
वीडियो इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि अंकिता लोखंडे ने अपने पुराने किरदार ‘अर्चना देशमुख’ को टीवी के दूसरे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की ‘तुलसी वीरानी’ से जोड़ा है ‘तुलसी वीरानी’ जिस तरह पूरे घर का परिचय कराती शो के शुरुआत में नजर आती थीं।
वीडियो के शुरुआत में अंकिता लोखंडे मेन दरवाजा खोलकर पहले नमस्ते करती हैं इसके बाद सासू मां के पास जाती हैं. ससुर जी के पास, फिर जेठ जी, जेठानी जी, मां, किचन और फिर आती हैं पति परमेश्वर के पास आखिर में वह मंदिर की ओर लेकर जाती हैं।
अंकिता लोखंडे का यह वीडियो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है गोल्डन, रेड, बनारसी साड़ी, खुले बाल, टेंपल जूलरी में नई-नवेली दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे बहुत सुंदर लग रही हैं।
यह वीडियो अंकिता लोखंडे की शादी के तुरंत बाद का है बस फर्क इतना है कि एक्ट्रेस ने फैन्स के साथ इसे शादी के कुछ महीनों बाद शेयर किया है वीडियो के कैप्शन में अंकिता लोखंडे ने स्मृति ईरानी और एकता कपूर का शुक्रिया अदा भी किया है।
कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ की ट्रॉफी जीती है इसके साथ ही 25 लाख रुपये कैश प्राइज जीता है अंकिता और विक्की के लिए उनकी जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि कपल ने अपनी ड्रीम वेडिंग के चंद दिनों बाद ही रियलिटी शो में हिस्सा लिया था।