जब शादी के बाद भी अनिल कपूर को होता था बार बार प्यार , तो पत्नी की इस तरकीब ने संभाला अनिल का दिल : जाने पूरा किस्सा

66 साल के हो चुके अनिल कपूर  कभी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब खबरों रहते थे उन्होंने अपनी लाइफ में एक से बढ़ एक एक्ट्रेस संग डेट किया लेकिन शादी  सुनीता कपूर से कि ।  सुनीता से शादी करने के बाद भी अनिल कपूर ने माधुरी दीक्षित, किमी काटकर, शिल्पा शिरोडकर संग अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोरी थी।

Anil Kapoor Birthday looks young even at the age of 65 know how to keep himself fit and what is the routine- 65 की उम्र में भी जवां दिखते हैं अनिल कपूर,

आपको बता दे की कहा जाता है कि सुनीता ने कभी यूं खुलेआम अनिल कपूर के अफेयर रूमर्ड को इग्नोर कर दिया करती थीं, लेकिन जब पानी सिर के ऊपर जाता तो वह सीधे फिल्म के सेट पर अपने पति को बिना बताएं पहुंच जाया करती थीं। ऐसा उन्होंने कई बार किया है।

Sunita Kapoor Went For Honeymoon Alone Anil Kapoor Reveals The Truth | sunita kapoor went for honeymoon alone anil kapoor reveals the truth | HerZindagi

बता दें कि एक बार खुद अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शादी से पहले फिल्म इंडस्ट्री में 20-25 लड़कियां उनकी गर्लफ्रेंड बनीं थी। कई लड़कियों को डेट करने के बाद अनिल कपूर ने सुनीता से  शादी 1984 में की । आज दोनों के तीन बच्चे सोनम कपूर  ,रिया कपूर  और हर्षवर्धन कपूर  है ।

Anil Kapoor-Sunita Kapoor Anniversary: सोनम कपूर ने फिल्म लम्हे के सेट की तस्वीर शेयर कर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल की शादी के बाद ‘आग से खेलेंगे’, ‘हमला’, ‘काला बाजार’ और ‘सोने पे सुहागा की जब शूटिंग हो रही थी अनिल कपूर का नामकिमी काटकर के साथ काफी जोड़ा गया था। अनिल उन दिनों अपनी फिल्मों के लिए अक्सर लीड एक्ट्रेस के नाम सुझाव देते थे।

Anil Kpoor:अनिल कपूर ने बेटी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- सोनम को बड़े मंच पर देखकर हुआ गर्व - Anil Kapoor Praised Sonam Kapoor After Coronation Honour Calls Her The Face

जब ये बातें सुनीता को मालूम हुआ तो पहले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और जब भी कोई उनसे कुछ पूछता तो वह सिर्फ यही करती थी मुझे अपने पति पर पूरा यकीन है वह ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने इन किमी के संग अनिल कपूर के रूमर्ड अफेयर का चैप्टर क्लोज करने के लिए अचाकन फिल्म सेट पर पहुंच गईं। सेट पर सुनीता को देख हर कोई हैरान था।

अनिल कपूर ने बेटी सोनम की तारीफों के बांधे पुल....

बता दे की किमी संग ब्रेकअप के बाद अनिल का नाम 90 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसशिल्पा शिरोडकर के साथ भी जोड़ा गया था। हालांकि जल्द ही जोड़ी भी टूट गई इसके बाद अनिल का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जोड़ा गया। एक तरफ जहां अनिल कपूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक के बाद हिट फिल्में दे रहे थे, दूसरी ओर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब जोड़ा गया था।

Anil Kapoor and Madhuri Dixit Affair Gossip, माधुरी के साथ नाम जुड़ने पर अनिल कपूर ने कही थी ऐसी बात, जो किसी को भी धोखेबाज बनने से बचा दे - anil kapoor

हालांकि एक वक्त के बाद दोनों ने काम करना बंद कर दिया। इसके पीछे का कारण सुनीता ही रही हैं। कहा जाता है कि जब माधुरी संग अनिल कपूर का नाम काफी जोड़ा जाने लगा तो सुनीता फिर एक फिल्म के सेट पर अचानक पहुंच गईं और उन खबरों पर विराम लगा दीं।

अनिल कपूर की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा, बेटी नहीं भतीजियों ने लूटी महफिल - anil kapoor birthday bash janhvi shanaya khushi and other bollywood celebs - Navbharat Times

हलांकि अफसोस सुनीता के सेट पर पहुंचने के बाद माधुरी और अनिल ने एक साथ फिल्में करना बंद कर दिया।इस रूमर्ड कपल की आखिरी फिल्म पुकार थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म 18 साल दोनों को साल 2019 में रिलीज हुई टोटल धमाल में साथ देखा गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *