एक बार फिर से ट्रोलर्स की नज़रो में आयी अनन्या पांडे , अपने बकेट स्टाइल बैग के चलते लोगों ने किया ट्रोल : Photos Inside
अनन्या पांडे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब हाल ही में एक इवेंट में पहुंची अनन्या पांडे फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।
आपको बता दे की अनन्या ने स्टाइलिश पिंक ड्रेस के साथ एक बकेट स्टाइल बैग कैरी किया हुआ था।इस इवेंट में उनकी एंट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाल्टी की तरह डिजाइन किया हुआ बैग हाथ में लिए अंदर जाती नजर आ रही हैं।
अनन्या पांडे एक फंक्शन को अटेंड करने पहुंची हुई थीं। जहां उनके ऑल पिंक लुक ने सभी का ध्यान खींचा। अनन्या ने इस दौरान पिंक कोट और सैम स्टाकिन्स के साथ पिंक हिल्स पहनी थीं, जो काफी अट्रेक्टिव लग रही थी। इसके साथ उन्होंने गोल्डन बकेट स्टाइल बैग कैरी किया था।
बता दे की अनन्या पांडे अब ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। नेटिजन्स उन्हें बकेट डिजाइन बैग के साथ देखकर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं। एक ट्रोलर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, ‘पर्स या बाल्टी’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘दाल तड़के की बाल्टी, जाते समय अंदर लेकर जाना।
वही दूसरे ट्रोलर ने लिखा, ‘इनके पर्स का साइज इनके स्ट्रगल के बराबर है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘हां बाल्टी है दाल मक्खनी मिलेगी ना अभी। कुछ लोग अनन्या के इस लुक का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की लिस्ट काफी लंबी है।
बता दे की बॉलीवुड में बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में अनन्या ने कहा था कि उन्होंने इन सभी चीजों का सीरियसली लेना बंद कर दिया है। वो अब इन सभी चीजों से दूर रहती हैं।
मीडिया से हुई बातचीत में अनन्या ने बताया था, ‘मुझे लगता है कि ये एक चक्र की तरह है। हर दिन किसी न किसी का बॉयकॉट हो रहा है या सभी का बॉयकॉट हो रहा है। हम अपना ट्रैक खो रहे हैं।
मैंने किसी से ये भी पूछा कि क्या मेरा बॉयकॉट किया गया है या अब सब ठीक है। मुझे हर दिन नई चीजें जानने को मिलती हैं। मुझे यही समझ आया। आपको चीजों को फिल्टर करना सीखना होगा। आपको पता होना चाहिए कि किन बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेती।