पाकिस्तानी रॉयल फैमिली में जन्मी और बन गई बॉलीवुड की सुपरस्टार , फिर इस नवाब से कर बैठी प्यार : देख अमृता और सैफ की लव स्टोरी

अमृता सिंह की परविरश भारत में हुई थीं और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनकर उन्होंने खूब धूम मचाई। उनके निभाए किरदार उस वक्त लोगों के दिल में बस गए थे, लेकिन अमृता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था वो भी 1958 में।

घरवालों को बिना बताए अमृता सिंह ने 12 साल छोटे सैफ अली खान से की थी गुपचुप शादी, 13 साल में टूट गया रिश्ता | interesting love story of amrita singh and

आपको बता दे की उनके पिता सरदार सविंदर सिंह थे तो वहीं उनकी मां रुखसाना सुल्ताना था। जिनका कभी दिल्ली पर खूब जोर चलता था। अमृता के जन्म के बाद पूरा परिवार भारत आ गया।

Amrita Singh Kissed Saif Ali Khan On The First Date Know Their Interesting Love Story | Amrita Singh Love Life: पहली नजर में ही सैफ अली खान पर फिदा हो गई थीं

1985 में अमृता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म बेताब से  जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के बाद तो अमृता को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Saif Ali Khan's first wife Amrita Singh did not want to have children early, Sara Ali Khan's mother told the reason - जल्दी बच्चे पैदा करना नहीं चाहती थीं सैफ अली खान

बता दे की अमृता को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती चली गईं और वो सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने लगीं। चमेली की शादी, मर्द, खुदगर्ज और साहेब जैसी हिट फिल्में देकर अमृता स्टारडम की चोटी पर जा पहुंचीं।

सैफ अली खान से तलाक के बाद भी नया घर ना बसाने की अमृता सिंह की थी ये वजह, जान कर रह जाएंगे आप हैरान!!

फिर एक ऐसा दौर आया, जब उनकी जिंदगी ही बदलने वाली थी। ये 90 के दशक का शुरुआती दौर था। वो सुपरस्टार थीं और उनकी उम्र 33 की हो चुकी थीं। उस वक्त उनकी मुलाकात पहली बार सैफ अली खान से हुई।

तलाक के बाद सैफ अली खान ने अमृता सिंह को दिए थे इतने करोड़ रुपए, किस्तों में चुकानी पड़ी थी रकम - Saif Ali Khan Paid 5 Crore A To Amrita Singh

जब अमृता कामयाबी की बुलंदियों पर थीं उस वक्त सैफ की एक फिल्म भी रिलीज नहीं हुई थी। बल्कि वो डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वो राहुल रवैल की फिल्म थी जो अमृता के करीबी दोस्त थे लिहाजा फिल्म के फोटोशूट पर अमृता भी पहुंचीं और यही पर दोनों पहली बार आमने सामने हुए।

सैफ अली खान अपनी दूसरी शादी करते वक्त हुए थे परेशान, पहली पत्नी अमृता सिंह ने दूर करी थी उनकी परेशानी, यहां जानिए पूरी डिटेल

बता दे की जहां सैफ अमृता को टकटकी बांधे देखते रहे थे तो वहीं अमृता ने सैफ को नोटिस करके छोड़ दिया था। सैफ तो उस वक्त एक्ट्रेस के इस कदर दीवाने हुए कि कंधे पर बिना पूछे हाथ रखने की हिमाकत कर बैठे थे।

Amrita Singh Left Working In Films After Getting Married To Saif Ali Khan | Amrita Saif Divorce: सैफ अली खान से शादी के बाद अमृता सिंह ने फिल्मी करियर को कर दिया

शायद यही वो बात थी जिससे अमृता सैफ से इम्प्रेस्ड हो गई थीं बस फिर इनकी मुलाकातो का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही महीनों बाद इन्होंने सबसे छिपकर शादी कर ली थी। उस वक्त जब ये खबर बाहर आई तो हर कोई दंग रह गया था क्योंकि सैफ तब महज 21 साल के थे तो अमृता 33 की।

Amrita Singh Kissed Saif Ali Khan On The First Date Know Their Interesting Love Story | Amrita Singh Love Life: पहली नजर में ही सैफ अली खान पर फिदा हो गई थीं

बता दे की शुरुआत में हर रिश्ते की तरह इनके बीच भी सब ठीक रहा लेकिन फिर कुछ सालों के बाद इनके बीच अनबन होने लगा। बेटी सारा का जन्म हुआ और फिर उसके 5 साल बाद अमृता ने इब्राहिम को जन्म दिया, लेकिन बेटे के जन्म के बाद तो इनके बीच दूरियों का सिलसिला चल निकला कि इन्हें ना चाहते हुए भी अलग ही होना पड़ा 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *