पाकिस्तानी रॉयल फैमिली में जन्मी और बन गई बॉलीवुड की सुपरस्टार , फिर इस नवाब से कर बैठी प्यार : देख अमृता और सैफ की लव स्टोरी
अमृता सिंह की परविरश भारत में हुई थीं और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनकर उन्होंने खूब धूम मचाई। उनके निभाए किरदार उस वक्त लोगों के दिल में बस गए थे, लेकिन अमृता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था वो भी 1958 में।
आपको बता दे की उनके पिता सरदार सविंदर सिंह थे तो वहीं उनकी मां रुखसाना सुल्ताना था। जिनका कभी दिल्ली पर खूब जोर चलता था। अमृता के जन्म के बाद पूरा परिवार भारत आ गया।
1985 में अमृता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म बेताब से जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के बाद तो अमृता को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
बता दे की अमृता को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में मिलती चली गईं और वो सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने लगीं। चमेली की शादी, मर्द, खुदगर्ज और साहेब जैसी हिट फिल्में देकर अमृता स्टारडम की चोटी पर जा पहुंचीं।
फिर एक ऐसा दौर आया, जब उनकी जिंदगी ही बदलने वाली थी। ये 90 के दशक का शुरुआती दौर था। वो सुपरस्टार थीं और उनकी उम्र 33 की हो चुकी थीं। उस वक्त उनकी मुलाकात पहली बार सैफ अली खान से हुई।
जब अमृता कामयाबी की बुलंदियों पर थीं उस वक्त सैफ की एक फिल्म भी रिलीज नहीं हुई थी। बल्कि वो डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वो राहुल रवैल की फिल्म थी जो अमृता के करीबी दोस्त थे लिहाजा फिल्म के फोटोशूट पर अमृता भी पहुंचीं और यही पर दोनों पहली बार आमने सामने हुए।
बता दे की जहां सैफ अमृता को टकटकी बांधे देखते रहे थे तो वहीं अमृता ने सैफ को नोटिस करके छोड़ दिया था। सैफ तो उस वक्त एक्ट्रेस के इस कदर दीवाने हुए कि कंधे पर बिना पूछे हाथ रखने की हिमाकत कर बैठे थे।
शायद यही वो बात थी जिससे अमृता सैफ से इम्प्रेस्ड हो गई थीं बस फिर इनकी मुलाकातो का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही महीनों बाद इन्होंने सबसे छिपकर शादी कर ली थी। उस वक्त जब ये खबर बाहर आई तो हर कोई दंग रह गया था क्योंकि सैफ तब महज 21 साल के थे तो अमृता 33 की।
बता दे की शुरुआत में हर रिश्ते की तरह इनके बीच भी सब ठीक रहा लेकिन फिर कुछ सालों के बाद इनके बीच अनबन होने लगा। बेटी सारा का जन्म हुआ और फिर उसके 5 साल बाद अमृता ने इब्राहिम को जन्म दिया, लेकिन बेटे के जन्म के बाद तो इनके बीच दूरियों का सिलसिला चल निकला कि इन्हें ना चाहते हुए भी अलग ही होना पड़ा 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।