अमिताभ – शशि की तीन सुपर हिट फिल्मो से बनी बड़ी दोस्ती और जिंदगी का प्यार
शशि कपूर के फिल्मी करियर में जब भी चर्चाएं होंगी, उनके साथ अभिनय कर चुकीं अभिनेत्रियों के अलावा उनके को-स्टार अमिताभ बच्चन की चर्चा किये बगैर पूरी नहीं होगी। चूंकि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दोनों की जोड़ी हिट रही है। अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने कई फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है।
अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की जोड़ी की शरुआत हुई मनोज कुमार की हिट फिल्म रोटी कपड़ा और मकान (1974) के साथ । फिर अगले साल की दीवार (1975) और कभी कभी (1976 ) ने दोनों को घर घर प्रसिद्धि दिलवा दी ।
उसके बाद 1977 मैं फिल्म आयी – इमान धर्म और उसके ठीक बाद यशजी के एक बड़ी फिल्म आयी त्रिशूल (1978) जिसमे उनके साथ संजीव कुमार और सचिन ने भी अभिनय किया । इसके बाद अगले दो साल दोनों ने बड़ी बड़ी फिल्मो में एक साथ काम किया और खूब नाम कमाया – फिल्मे रही – काला पत्थर, सुहाग, दो और दो पांच और शान । इन्ही फिल्मो के गीत जैसे एक रास्ता हे जिंदगी, तेरी रब ने बना दी जोड़ी , जानू मेरी जान , यम्मा यम्मा खूब हिट हुए ।
इसके बाद सिलसिला (1981) और नमक हलाल (1982) फिल्मों में भी दोनों ने साथ काम किया है। कुछ सालो बाद शशि जी ने उन्हें अपनी फिल्म अजूबा मैं निर्देशित किया उसके बाद अकेला नाम की फिल्म मैं भी साथ किया ।
दोनों की जोड़ी काफी कामयाब रही हैं अमिताभ बच्चन हमेशा अपनी बातचीत में यह बातें दोहराते रहे हैं कि शशि कपूर भी उन लोगों में से एक हैं, जब अमिताभ बच्चन को काम की जरूरत थी तो वह उस वक़्त शशि कपूर से मिलने सेट पर जाया करते थे तो शशि हमेशा उन्हें सपोर्ट किया करते थे।