क्यो अमिताभ बच्चन ने भेजा था गुलाबों से भरा ट्रक श्रीदेवी को
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहलाए जाते हैं। उन्होंने साल 1969 मे फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और आज 50 साल बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस श्रीदेवी (दिवंगत) ने बॉलीवुड में चांदनी , नगीना , चालबाज़, मिस्टर इंडिया जैसी फिल्म की, जिसके बाद उन्हें फीमेल अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा। हर कोई श्रीदेवी का फैन हो गया था उनका इंडस्ट्री मैं अलग नाम ब्रांड बन गया था ।
अमिताभ और श्रीदवी इंक़लाब और आखिरी रास्ता जैसी फिल्म तब तक कर चुके थे परतु अब बात कुछ और थी इस समय मुकुल स आनंद एक बड़ी फिल्म बनाए जा रहे थे –खुदागवाह जब अमिताभ बच्चन के पास फिल्म खुदा गवाह (1992) की स्क्रिप्ट आई तो उन्होंने फिल्म में अपने साथ श्रीदेवी को साइन करने की बात कही, लेकिन श्रीदेवी ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। उनको लगा क़ि अमिताभ की फिल्म किसी और की लिए कुछ नहीं होता जबकि खुदागवाह रोल महत्वपूर्ण था इसके अलावा एक और समस्या थी क़ि इसकी शूटिंग अफगानिस्तान देश में होनी थी जो उनको और उनकी माँ को थोड़ा ठीक नहीं लग रहा था ।
तब अमिताभ और मुकुल आनंद ने रोल के बारे में डिटेलिंग क़ि साथ ही शूटिंग को ।कुछ हिस्सा भारत में ही करने का आश्ववासन दिया परन्तु श्रीदेवी इसके लिए एक शर्त रखी कि वो फिल्म में तभी काम करेंगी जब उन्हें अमिताभ की पत्नी और बेटी दोनों का रोल दिया जाएगा। उनकी इस बात को मान लिया गया साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक गुलाबों से भरा ट्रक उसके लिए भेज दिया ।
अंततः श्रीदेवी इस फिल्म को करने को पूरी राजी हो गई फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया श्रीदेवी के दोनों रोल दमदार साबित हुए फिल्म को दर्शको ने खूब प्यार दिया ।