अमिताभ का दर्द से रिश्ता – जब वे लड़े ओर जीते अपनी बीमारियो से
साल 2000 में जब अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए शूट कर रहे थे उस वक्त उन्हें स्पाइन पेन हुआ था। इलाज के दौरान उन्हें ट्यूब्रोकुलोसिस होने का पता भी चला था। हालांकि डॉक्टरों ने इलाज कर इसे पूरी तरह से ठीक कर दिया था। इसी तरह साल 2005 में यह भी पता चला था कि अमिताभ बच्चन को लीवर से संबंधित समस्याएं भी हैं। शरीर में लगे वायरस ने अमिताभ के 75प्रतिशत लीवर को खत्म कर दिया था। अब अमिताभ बच्चन अपने बचे हुए मात्र 25 प्रतिशत लीवर के साथ ही जी रहे हैं।
पहले भी उन्होंने बतलाया था कि पटाखा जलाते वक्त उनके बाएं हाथ की सभी ऊंगलियां जल गई थीं। चिकित्सकों ने करीब 1 साल तक उनके जले हुए हाथ का इलाज किया था। जिसके बाद यह पूरी तरह से ठीक भी हो गया था। जब अमिताभ के साथ यह हादसा हुआ था उस वक्त उनका बायां हाथ ( हथेली ) पूरी तरह से नाकाम हो गया था, वो अपने इस हाथ का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। यहीं वजह है कि फिल्म में उनका जला हुआ हाथ ज्यादातर उनकी जेब में ही रहता था।
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, उन्हीं में से एक थी कुली. और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ, जिससे बिग बी ही नहीं उनके परिवार ने भी काफी कुछ झेला. इसके पूर्व अमिताभ की एक सर्जरी आज से 39 साल पहले भी हुई थी, जब कुली फिल्म (Coolie Movie) की शूटिंग के दौरान वह गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. उस वक्त अमिताभ बच्चन की जान पर बन आई थी लेकिन वो मौत के मुंह से बचकर वापस लौटे.