अमिताभ बच्चन के ये 5 साथी छोड़ चुके है उनका साथ , संजीव कपूर से लेकर विनोद खन्ना जैसे कलाकार शामिल है

करीबी दोस्तों ने छोड़ा साथ:

पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उन कुछ अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने हिंदी सिनेमा को50 साल से ज्यादा का समय दिया है। उनके कई करीबी दोस्तों ने अब तक उनके फिल्मी सफर में उनका साथ छोड़ दिया है ।अमिताभ ने बहुत सी मल्टीस्टारर फिल्मों में काम किया है जिनमें उनके कुछ अजीज दोस्त उनके साथ नजर आए। आज हम आपको बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले वे कौन से बड़े अभिनेता रहे जो अब इस दुनिया का हिस्सा नहीं हैं। 

1.संजीव कुमार


अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार की फिल्में तो आज की पीढ़ी ने भी बहुत देखी है। इन दोनों महान कलाकारों ने एक साथ ‘त्रिशूल’, ‘ईमान धर्म’, ‘फरार’,’ शोले’, ‘खुद्दार’ जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को सूरत में हुआ था। यह एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने रोमांटिक, ड्रामा और थ्रिलर से लेकर लगभग सभी जॉनर की फिल्मों में काम किया। उन्हें अपनी उम्र से ऊंचे किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं थी। 6 नवंबर 1985 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

2.अमजद खान


अमजद खान ने हिंदी सिनेमा को अपनी महान कलाकारी के लगभग 20 साल दिए। उनकी अमिताभ बच्चन के साथ बहुत गहरी दोस्ती थी और बाद के दिनों में दोनों में  थोड़ी बहुत खटपट भी हुई। इन दोनों ने एक साथ ‘शोले’, ‘याराना’,’ सत्ते पे सत्ता’, ‘लावारिस’, ‘द ग्रेट गैंबलर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अमजद खान का जन्म 12 नवंबर 1940 को पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उन्होंने मात्र 52 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

3.सुनील दत्त


सुनील दत्त भी अमिताभ बच्चन के गहरे मित्रों में से एक रहे है। सुनील का जन्म 6 जून 1929 को पंजाब में हुआ। उन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय की शुरुआत 1955 में आई फिल्म ‘रेलवे प्लेटफार्म’ से की थी। उसके बाद वह लगातार फिल्मों में काम करते रहे और लगभग पांच दशक से ज्यादा तक फिल्मों में सक्रिय रहे। हालांकि बीच में उन्होंने 10 साल तक आराम भी किया। इसी बीच उन्होंने और अमिताभ बच्चन ने ‘शान’ जैसी बड़ी फिल्म में काम किया। सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्म ‘रेशमा’ और ‘शेरा’ में भी मौका दिया था। 25 मई 2005 को उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।

4.राजेश खन्ना


अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना में कोई गहरी दोस्ती तो नहीं थी लेकिन इन दोनों ने ‘आनंद’, ‘नमक हराम’, ‘बावर्ची’ जैसी कुछ फिल्मों में एक साथ काम जरूर किया। कहा जाता है कि राजेश खन्ना को अमिताभ बच्चन कभी पसंद नहीं थे।न्हें अंदेशा हो गया था कि अमिताभ बच्चन अगर सिनेमा में आगे बढ़ गए तो उन्हें अपनी सुपरस्टार की कुर्सी को छोड़ना पड़ेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। 18 जुलाई 2012 को हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार ने इस दुनिया को छोड़ दिया।

5.विनोद खन्ना


विनोद खन्ना ने भी 27 अप्रैल 2017 यानी अब से 6 साल पहले ही इस दुनिया को छोड़ा है। अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के बीच गहरी मित्रता थी। उन्होंने एक साथ ‘परवरिश’,’ रेशमा और शेरा’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खून पसीना’, ‘जमीर’, ‘हेरा फेरी’, ‘अमर अकबर एंथनी’, जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। विनोद खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म ‘मन का मीत’ से की थी। फिल्मी दुनिया में उनका सफर शाहरुख खान की 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले’ तक चला।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *