जब अमिताभ बच्चन को एक्शन सीन में चोट लगने की वजह बने पुनीत , जाने क्या है इसके पीछे का पूरा किस्सा

बात आज एक ऐसे एक्टर की जिनके साथ पहली ही फिल्म में एक कांड हो गया था। कांड भी ऐसा वैसा नहीं, हम बात कर रहे हैं एक्टर पुनीत इस्सर की जिन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Puneet Issar: वो विलेन, जिसने अमिताभ बच्चन को अस्पताल पहुंचा दिया था, महाभारत में दुर्योधन बनकर घर-घर पहुंचा

आपको बता दे की इस फिल्म में पुनीत इस्सर और अमिताभ बच्चन  के बीच एक फाइट सीन फिल्माया गया था। इस फाइट सीन के दौरान पुनीत का मुक्का गलती से बिग बी के पेट पर लगा जिसके बाद अमिताभ पूरे 2 महीने जिंदगी और मौत से लड़ते रहे थे।

कुली हादसे के बाद ऐसे थी Amitabh Bachchan-Puneet Issar की पहली मुलाकात, पत्नी ने भी दिया था बिग बी को खून

कहते हैं इस हादसे में अमिताभ की जान भी जा सकती थी। इस हादसे या यूं कहें कांड का सबसे बड़ा असर पुनीत इस्सर के करियर पर पड़ा था।

Amitabh Bachchan Coolie Accident: 40 साल पहले आज ही के दिन मौत के मुंह से निकल कर आए थे अमिताभ बच्चन इस सीन में हुए थे घायल - On this day 40

अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के बड़े स्टार थे और एक्शन सीन के दौरान उन्हें चोट लगने के बाद से ही लोग पुनीत को इस घटना के लिए जिम्मेदार मानने लगे थे। इसका नतीजा ये हुआ कि पुनीत इस्सर को लोग फिल्मों में लेने से कतराने लगे और लगभग तीन – चार सालों तक उन्हें कहीं से कोई रोल ऑफर नहीं हुआ था।

Amitabh Bachchan: कुली के सेट पर हादसे से लेकर पैर की नस कटने तक.... जानिए हर हादसे के बाद दोगुने जोश के साथ बिग बी की वापसी की कहानी - Bollywood actor

आखिर लंबे संघर्ष के बाद पुनीत इस्सर की किस्मत चमकी और उन्हें बी.आर चोपड़ा ने अपने चर्चित टीवी सीरियल महाभारत के लिए साइन कर लिया।

When Puneet Issar Was Having Lunch With Rupa Ganguly, Some Women Got Angry | 'महाभारत' के 'दुर्योधन' के साथ बैठकर खाना खा रही थी 'द्रौपदी', ये देखकर महिलाएं हो गई थीं नाराज़,

बता दे की इस सीरियल में वैसे तो पुनीत को भीम का रोल ऑफर किया जा रहा था लेकिन एक्टर की रिक्वेस्ट पर उन्हें दुर्योधन का नेगेटिव रोल मिल गया था। दुर्योधन के रोल को पुनीत ने इस शानदार तरीके से निभाया था कि अज भी लोग उन्हें इस रोल की वजह से याद रखते  हैं।

महाभारत की हुई मंच पर वापसी, पुनीत इस्सर फिर निभाएंगे दुर्योधन का रोल – News18 हिंदी

पुनीत ने एक किसी इंटरव्यू में बताया था, कि जब भीम और दुर्योधन के बीच का आख़िरी युद्ध शूट हो रहा था तब उन्हें खूब चोटें लगीं थीं। यह सीन लगभग 18 दिनों तक शूट हुआ था और गदा जिससे भीम बने प्रवीण कुमार और दुर्योधन बने पुनीत फाइट कर रहे थे वो काफी भारी था। ऐसे में पुनीत के शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *