अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा 1970 के दशक के बड़े स्टार माने जाते थे। दोनों ने साथ में वैसे दोस्ताना, शान समेत कई फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन एक कहा जाता है किन साथ काम करने से पहले दोनों के बीच अनबन थी।
https://hindi.news18.com/
आपको बात दे की सिर्फ अमिताभ ही नहीं, बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स शत्रुघ्न सिन्हा को पसंद नहीं करते थे, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को ऐसे कलाकार के रूप उभरे थे लोगों उन्हें सराहने से रोक नहीं पाए। शत्रुघ्न सिन्हा ने अरबाज खान के चैटर शो ‘द इनविंसिबल विद अरबाज खान’ में इस बारे में बात की।
https://www.amarujala.com/
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि चैट शो में अरबाज खान से कहा कि कई एक्टर्स उनसे जलते थे। लोग उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे। उनकी चगुलियां करते थे। साथ काम नहीं करने के अलग-अलग कारण बताते थे। वे कहते थे कि शत्रुघ्न कभी टाइम पर नहीं आते। एक्टर्स के साथ सहयोग नहीं करते वगैरह-वगैरह। इसलिए उन्हें कास्ट नहीं किया जाना चाहिए।
https://www.amarujala.com/
बता दे की फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “बहुत सारे सितारे बहाने ढूंढ़ते थे। उन्हें मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ भी नहीं मिला तो मेरी खामियां निकलते। कहते शत्रुघ्न को कास्ट नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि वह कभी भी समय पर नहीं आते हैं ” शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें यश चोपड़ा की ‘काला पत्थर’ में कास्ट किया गया।
https://www.amarujala.com/
बता दे की शत्रुघ्न ने बिना किसी के नाम लिए बोला कि काला पत्थर के कई कलाकार नहीं चाहते थे कि वह उनके साथ काम करें। इस फिल्म में ‘अमिताभ बच्चन’, ‘शशि कपूर’, ‘परवीन बाबी’ और नीतू कपूर ने अभिनय किया था। उन्होंने कहा कि सलीम जावेद ने फिल्म की कहानी उनके लुक और पर्सनैलिटी को लेकर लिखा था, और यश चोपड़ा से जोर देकर कहा था कि शत्रुघ्न को कास्ट करना है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस मुलाकात के तुरंत बाद सलीम-जावेद उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा, “उन्होंने मुझसे वादा किया कि चाहे कुछ भी हो जाए, इस फिल्म को मत छोड़ो, यह आपके लिए एक गेमचेंजर होगी। उन्होंने कहा-‘वे कोशिश करेंगे कि आप इस फिल्म को किसी न किसी कारण से न करें- पैसे के लिए, समय की पाबंदी, तारीखों के लिए, सहयोग के लिए. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं, आप बस उनसे सहमत हैं। आप उन्हें मौका नहीं देते। यह एक कल्ट फिल्म होगी और लोग आपको हमेशा याद रखेंगे.’ मैं ‘काला पत्थर’ का बहुत सारा श्रेय सलीम साहब को देता हूं।
https://www.amarujala.com/
शत्रुघ्न सिन्हा इससे पहले अपने संस्मरण में खुलासा किया था कि ‘काला पत्थर’ फिल्माने के दौरान उनके और अमिताभ बच्चन के किरदार के बीच एक लड़ाई के सीन को नाटकीय रूप से बदल दिया गया था। नरेशन के दौरान, यह बराबरी की फाइट थी। लेकिन शूटिंग के दौरान इसे बदल दिया गया। अमिताभ, शत्रुघ्न को तबतक मारते हैं, जब तक शशि कपूर बीच में नहीं आते। शत्रुघ्न इससे नाराज हो गए थे और शूटिंग करने से मना कर दिया था। इससे 3-4 घंटे के लिए शूटिंग रुकी और अमिताभ गुस्सा हो गए थे। बाद में अमिताभ और शत्रुघ्न ने सुपरहिट फिल्म ‘दोस्ताना’ की।
सिनेमा घरों में ये दो फिल्मे मचा रही है धमाल: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ और वरुण धवन की ‘भेड़िया’, इस वक्त ये दोनों फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। लेकिन, पसंद की बात करें तो दर्शकों को भेड़िया के मुकाबले ‘दृश्यम’ का दूसरा पार्ट ज्यादा बेहतर लग रहा है। यह बात दोनों फिल्मों…
संजय दत्त ने 1981 में फिल्म रॉकी से बतौर अभिनेता डेब्यू किया था। अपनी पहली ही फिल्म से संजय दत्त ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई और खूब सुर्खियां बटोरीं. इस फिल्म के बाद उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर आए।परंतु दोस्तों की गलत संगत में रहकर नशे के चक्कर में फस गए…
1997 में राजीव रॉय द्वारा त्रिदेव, मोहरा और गुप्त जैसी हिट फिल्मों के बाद निर्माता राजीव राय ने अपनी अभिनेत्री पत्नी सोनम और उनके बेटे गौरव के साथ विदेश यात्रा की। “आपको जानकर हैरानी होगी की सोनम ने राजीव से शादी करने के लिए 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री छोड़ दी थी” विदेशी यात्रा के दौरान…
फिल्मो में हिट न होने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरफ किया रुख: एक समय था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पर्याप्त मौका न मिलने पर बहुत टैलेंंटेड अनिभेता-अभिनेत्री गुमनाम जिंदगी जीते थे। लेकिन डिजिटल युग में अब ऐसा नहीं है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आ जाने से इंडस्ट्री के कई कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा साबित…
फिल्मों की दुनिया में रीमेक बनाने का चलन काफी पुराना है। बॉलीवुड में तो हम अक्सर साउथ फिल्मों का रीमेक देखते हैं, लेकिन कई ऐसी हिंदी फिल्में भी हैं जिनका साउथ में भी कई बार रीमेक बना है। आज आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं…
‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ में 2 चेहरे एक से थे यानी अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जो ‘जय दीक्षित’ और ‘अली’ की हकदार में नजर आए, लेकिन फिल्म में दिखाए गए चोर हर बार बदलते गए। फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन चोर थे और तीसरी सीरीज में आमिर खान चोर की भूमिका में…