अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए किया पेमेंट किया लेकिन जब नहीं मिला ब्लू टिक , जाने क्या है इसके पीछे का मामला

ट्विटर ने अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड एक्टर्स-एक्ट्रेसेज के वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया। अब ब्लू टिक सिर्फ उन लोगों को मिल रहा है, जो इसके लिए तय पेमेंट करेंगे। ब्लू टिक हटने से कई लोगों ने आपत्ति और दुख जताया था।

Amitabh Bachchan Twitter Blue Tick | अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को वापस मिला ब्लू टिक, एक्टर ने एलन मस्क के लिए गाया गाना | Navabharat (नवभारत)

आपको बता दे की कई लोगों ने ट्विटर को ब्लू टिक के लिए पैसे नहीं देने की बात की। अमिताभ ने शुक्रवार को एक पब्लिक अपील की और हास्यापद तरीक से ट्विटर से उन्हें ब्लू टिक वापिस देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह भुगतान कर चुके हैं, लेकिन उनका ब्लू टिक वापिस नहीं मिला है।

Amitabh Bachchan : 'ए Twitter भइया ! अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम...', इस अंदाज में मांगा अपना ब्लू टिक, amitabh bachchan demands his blue tick back from elon musk

बता दे की अमिताभ बच्चन  ने अपने ट्वीट में मजाकिया अंदाज में लिखा था, ” ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल(ब्लू टिक) होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – अमिताभ बच्चन… हाथ तो जोड़ लिये रहे हम।

ट्विटर ने हटाया अमिताभ का ब्लू टिक, बोले- अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम...तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - thinQ360

अब का, गोड़वा जोड़े के पड़ी का?? बिग बी की इस अपील को देखकर ट्विटर ने उनका अकाउंट फिर से वेरिफाय कर दिया।

ट्विटर पर ब्लू टिक वापस मिलने पर अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क के लिए गाया ये गाना

अमिताभ बच्चन ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि ट्विटर से उन्हें वापस ब्लू टिक मिल गया है। उन्होंने लिखा, “ए मस्क भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका ! उ , नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे! अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है मस्क मस्क… तू चीज़ बड़ी है, मस्क”

तू चीज बड़ी है मस्क मस्क...' ब्लू टिक वापिस मिलने पर खुश हुए अमिताभ बच्चन, एलन के नाम किया ये गाना - Amitabh Bachchan Twitter account re verify after remove blue tick

अमिताभ बच्चन यही नहीं रुके, उन्होंने एक और ट्वीट किया औऱ लिखा, अरे ‘ट्विटर मौसी! गजब होए गवा !! उ, नील कमल (ब्लू टिक) लगाए के बाद, नील कमलवा अकेले पड़ा-पड़ा, घबरात रहा! तो हम सोचा, तनिक ओका कंपनी देई दें। ते बग़ल में ओके, हम अपना झंडा (तिरंगा) गाड़ दिये! अरे, गाड़े में टाइम लगा नाहीं, की कमलवा भाग गवा! बताओ! अब? का करी?”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *