अभिताभ बच्चन : बिग बी की अजीबो-गरीब ड्रेस देखकर फैंस ने कर दी कमेंट्स की बौछार, बोले ‘अब रणवीर क्या पहनेंगे?’
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन :
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी वह चर्चा में बने रहते हैं। यूं तो अमिताभ बच्चन अक्सर थ्रोबैक फोटोज और कविताएं ही ज्यादा साझा करते नजर आते हैं। मगर हाल ही में उन्होंने अपनी दो ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इसकी वजह है अमिताभ बच्चन की ड्रेस। अमिताभ बच्चन ने थोड़ी अजोबी-गरीब ड्रेस पहनी है, इसके बाद फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि अब रणवीर सिंह क्या पहनेंगे ?
तस्वीरें देखकर फैंस ने किये मज़ेदार कमेंट्स
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनका लुक देखने लायक है। इन तस्वीरों को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वह व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीलाढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो। इस तस्वीर पर फैंस के काफी मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।
बिग बी ने लिखा मज़ेदार कैप्शन
रिपोर्ट्स के अनुसार ‘जल्द ही अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। इस बार शो शुरू होने से पहले ही अपने शानदार प्रोमो की वजह से बिग बी चर्चा में बने हुए हैं।अमिताभ बच्चन ने अपना यह लुक केबीसी के सेट से ही साझा किया है। इसके साथ उन्होंने काफी मेजादर कैप्शन लिखा है। बिग बी ने लिखा है, ‘पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा ‘
ड्रेस की तरह फैंस के अजीबो गरीब कमेंट्स आ रहे है
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता ‘बच्चन नंदा’ ने सरप्राइज इमोजी पोस्ट किए हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या ?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘देखा, रणवीर की संगत में रहने का परिणाम’। एक यूजर ने लिखा, ‘बिना किसी अफसोस के जिंदगी जियो ‘