एक आदमी जिसके एक मूवी में थे तीन नाम – जॉन,जॉनी,जनार्दन – जाने कैसा है अमिताभ का नसीब
नसीब 1981 की भारतीय बॉलीवुड (हिंदी भाषा) एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। नसीब मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित और मनमोहन देसाई द्वारा निर्मित है और कहानी कादर खान, प्रयाग राज और के.के. शुक्ला की इसकी स्टार कास्ट अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, प्राण ,हेमा मालिनी, रीना रॉय , अमरीश पूरी , शक्ति कपूर , रणजीत और किम हैं,
इसे फिल्म मैं अमिताभ का नाम था जॉन,जॉनी,जनार्दन, फिल्म मैं एक गाना भी फिल्माया गया था जिसके बोले थे जॉन,जॉनी,जनार्दन ये तीनो नाम है मेरे अल्ल्हा जीजस राम है मेरे
इसी गीत के दौरान मनमोहन जी ने धर्मवीर फिल्म की पार्टी भी रखी थी जिसमे फिल्म के दिग्गज कलाकारों ने भाग लिया और उन सभी को इस गीत मैं शामिल किया गया जैसे धर्मेंद्र, सिमी ,शर्मीला, राजेश खन्ना , राकेश रोशन , माला सिन्हा , विजय अरोड़ा , शम्मी कपूर और फ़िल्मी जगत के बड़े शोमैन – राज कपूर साब ।
इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक विशेष प्रकार का भव्य -रिवॉल्विंग होटल भी बनाया गया था फिल्म का क्लाइमेक्स को यही शूट किया गया था । फिल्म में एल्बम में कुल 06 गाने हैं और सभी संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित हैं और गीत आनंद बख्शी द्वारा लिखे गए हैं। गाने मोहम्मद रफी, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, किशोर कुमार, शैलेंद्र सिंह, लता मंगेशकर, आशा भोंस, उषा मंगेशकर, अनवर हुसैन, सुमन कल्याणपुर और कमलेश अवस्थी द्वारा गाए गए हैं।
“चल मेरे भाई” – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल द्वारा रचित, आनंद बख्शी द्वारा लिखित और मोहम्मद रफी, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर द्वारा गाया गया। कई सालो बाद इसी टाइटल चल मेरे भाई नामक एक फिल्म भी बनी जिसमे सलमान खान और संजय दत्त न मुख्य भूमिका निभायी ।