कभी किया था अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम , लेकिन अब है फ़िल्मी इंडस्ट्री से गायब ये एक्ट्रेस : देखे Photos

बॉलीवुड में स्टार्स के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है। कई इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल रहते हैं तो कुछ कहां गायब हो जाते हैं किसी को पता भी नहीं चलता। हालांकि, कुछ ऐसे भी स्टार हैं जो अपने छोटे से करियर में ही अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो जाते हैं।

Khoya Khoya Chand : 'तुम बिन' से संदली सिन्हा बन गई थीं रातों रात स्टार, जानिए अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस | khoya khoya chand know where is tum bin fame

आपको बता दे की इन्हीं स्टार्स में से एक हैं ‘तुम बिन’ की संदली सिन्हा। संदली ने साल 2001 में आई ‘तुम बिन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ एक नहीं बल्कि तीन एक्टर थे। फिल्म में संदली के साथ प्रियांशु चटर्जी , हिमांशु मलिक और नवनीत निशान लीड रोल में थे और खास बात तो ये है कि तीनों का लव इंटरेस्ट एक ही लड़की पिया यानी संदली ही थीं।

तुम बिन' की पिया... जिसके पीछे पागल थे 3 एक्टर, अचानक पर्दे से हुई गायब, आज-कल क्या कर रही हैं संदली सिन्हा? - – News18 हिंदी

तुम बिन के रिलीज होते ही संदली रातों-रात स्टार बन गईं। उनकी प्यारी सी मुस्कान और मासूम चेहरा लोगों के दिलों में घर कर गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बता दे की तुम बिन की रिलीज के बाद लगा जैसे संदली बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अचानक ही वह कहीं गायब हो गईं।

तुम बिन' की पिया... जिसके पीछे पागल थे 3 एक्टर, अचानक पर्दे से हुई गायब, आज-कल क्या कर रही हैं संदली सिन्हा? - – News18 हिंदी

तुम बिन की रिलीज के बाद वह हया, पिंजर, ओम, निगाहबान, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और मैं रोनी और जॉनी जैसी फिल्मों में दिखाई दीं, लेकिन, कुछ ही फिल्में करने के बाद संदली अचानक बॉलीवुड की चकाचौंध से कहीं गायब हो गईं।

Sandali Sinha:'तुम बिन' से रातों-रात स्टार बनीं संदली सिन्हा, आज फिल्मों से दूर होकर भी करोड़ों में खेलती हैं - Sandali Sinha Birthday Tum Bin Actress Away From Industry Now Owner Of

बता दे की तुम बिन में संदली की दमदार एक्टिंग देखने के बाद उनकी डिमांड काफी बढ़ गई, लेकिन जब उनकी बाकि की फिल्में खास कमाल नहीं दिखा पाईं, वह साइड रोल तक ही सिमट कर रह गईं थी ।

Tum Bin fame actress Sandali Sinha stay away from films know about her where is she - 'तुम बिन' की खूबसूरत संदली सिन्हा क्यों हो गईं फिल्मों से दूर? आजकल संभाल रहीं

लगातार गिरते करियर ग्राफ के बीच संदली ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और 2005 में बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली। इसके बाद वह 1-2 फिल्मों में नजर आईं और उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया।

Tum Bin fame actress Sandali Sinha stay away from films know about her where is she - 'तुम बिन' की खूबसूरत संदली सिन्हा क्यों हो गईं फिल्मों से दूर? आजकल संभाल रहीं

बता दे की सालों बाद संदली ने कमबैक की कोशिश की, लेकिन वह भी असफल रही। बॉलीवुड में कुछ खास कमाल ना कर पाने पर संदली ने पति का बिजनेस ज्वॉइन कर लिया और उनका हाथ बंटाने लगीं। लाइमलाइट से दूर संदली अब कंट्री ऑफ ओरिजिन को संभाल रही हैं, जो देश की सबसे बड़ी बेकरी में से एक है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *