इन सीरियल्स में काम कर चुके है आमिर अली मालिक , इस रियलिटी शो से जीता लोगों का दिल

विज्ञापन और छोटे पर्दे पर सीरियल से की अपने करियर की शुरुआत :

टीवी के जाने-माने अभिनेता आमिर अली  मलिक 1 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। अपने करियर में आमिर ने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। विज्ञापन और छोटे पर्दे पर सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता आमिर ने बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बना ली हैं। इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चाओं में रही। आइये जानते है अभिनेता की जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातें।

इन सीरियल्स में  भी काम किया 

अभिनेता को बजाज स्कूटर्स के लिए पहला कमिर्शियल ब्रेक मिला था। इसके बाद वह ‘बजाज ब्रावो स्कूटर’, ‘नेस्कैफे’, ‘महिंद्रा रेडियो’, ‘वीडियोकॉन डी2 एच’और ‘बीएसएनअल’ जैसे विज्ञापनों में दिखाई दिए। अभिनेता के रूप में उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह सहारा वन के सीरीयल ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘क्या दिल मे है’ में नजर आए और अन्य कई सीरियल्स में  भी काम किया है।

इन फिल्मो में किया काम 

अभिनेता ने ‘आई हेट लव स्टोरी’, ‘अंजान’,’राख’, जैंसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा वह ‘कोका कोका’ जैसे हिट वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुके हैं।

‘नच बलिए 3’ में अभिनेत्री संजीदा शेख के साथ लिया भाग

आमिर अली मलिक ने ‘नच बलिए 3’ में अभिनेत्री संजीदा शेख के साथ पार्टिसिपेट किया था। दोनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी के दिलो को जीत कर जीत के खिताब को अपने नाम किया। इसी शो के बाद संजीदा शेख और आमिर अली मलिक ने एक दूसरे संग शादी करने का फैसला किया दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली, उनकी एक बेटी भी हुई जिसका नाम आयरा है, हालांकि इस कपल के बीच अचानक आई तलाक की खबरों ने सबको हैरान कर दिया और दोनों ने अपनी सहमति से तलाक ले लिया। फिलहाल इस समय अभिनेता अपने सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *