जब अख़बार की एक न्यूज़ से मिल गया निर्देशक को ये फिल्म बनाने का आईडिया , तो बन गयी साल की सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म “अमर अकबर एंथोनी “
मनमोहन देसाई की 27 मई साल 1977 को रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ तो आपको याद होगी। एक्शन कॉमेडी वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, परवीन बाबी, नीतू कपूर और शबाना आजमी ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का आइडिया निर्देशक का अपना खुद का आइडिया नहीं था बल्कि उन्हें ये फिल्म बनाने का आइडिया अखबार से मिला था।
आपको बता दे की एक्शन कॉमेडी फिल्म‘अमर अकबर एंथोनी’ की कहानी की करें तो ये बचपन में बिछड़े 3 भाइयों की कहानी है, जिसमें तीनों भाई को अलग-अलग धर्मों के परिवार वाले ले जाते हैं। इसके बाद तीनों भाई हिंदू, मुस्लिम और ईसाई परिवारों में पलते-बढ़ते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना ने तीन भाईयों का किरदार निभाया था।
इस फिल्म में प्राण और निरूपा रॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म ने पर्दे पर अपार सफलता हासिल की थी। हालांकि इस फिल्म को बनाने का आइडिया मनमोहन देसाई को एक सच्ची कहानी से मिला था, लेकिन उन्होंने बाद में इस कहानी को अपने तरीके से पर्दे पर पेश किया था।
बता दे की ये बात साल 1975 की है जब निर्देशक मनमोहन देसाई हर सुबह की तरह बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। अखबार में एक ऐसी भी खबर छपी थी जिसे पढ़कर मनमोहन देसाई हैरान रह गए थे। खबर थी कि एक आदमी अपने 3 बेटों को पार्क में छोड़कर भाग गया है और तीनों ही बच्चे छोटे हैं और उनके पिता ने उन्हें वहां छोड़कर आत्महत्या कर ली।
ये खबर मनमोहन के जहन में बस गई। उन्होंने ये बात अपने दोस्त और लेखक प्रयाग राज को भी बताई। उन्होंने उस खबर का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘अगर वो आदमी खुदकुशी नहीं करता और वापस आकर देखता कि उसके तीनों बच्चें वहां नहीं हैं तो? उससे भी आगे अगर उन तीनों बच्चों को अलग अलग आदमी ले जाए, एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक ईसाई तो क्या होता?
बता दे की मनमोहन देसाई जब प्रयाग राज को ये साी बातें धीरे धीरे बता रहे थे, तो उन्होंने कहा कि इन बच्चों का क्या होगा ये तो कोई नहीं बता सकता। लेकिन तुम पर्दे पर इन बच्चों को लेकर इनकी किस्मत लिख सकते हो। तुम्हें इस पर जरूर फिल्म बनानी चाहिए। इसके बाद मनमोहन देसाई ने इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ प्रोड्यूस भी किया।
इसके बाद इस फिल्म की कहानी प्रयाग राज, कादर खान और केके शुक्ल ने मिलकर लिखी थी। इस फिल्म की कहानी, किरदार और गाने लोगों ने काफी पसंद किए थे।
बता दें कि मनमोहन देसाई की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता तो मिली ही साथ ही स्टारकास्ट के अभिनय को भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म के गाने से लेकर डॉयलाग सब कुछ सुपरहिट साबित हुए थे।