अलीशा चिनॉय ने दिखाया अपने गाने में इंडिया , ‘क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ का नया गाना ‘Chamkegaa India’ हो रहा जबरदस्त वायरल !
Chamkegaa India Song :
बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर ‘अलीशा चिनॉय’ का नया गाना ‘चमकेगा इंडिया’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में अलीशा चिनॉय अपने पुराने वाले अवतार में नजर आ रही हैं और झूमकर डांस के साथ सिंगिंग कर रही हैं। चमकेगा इंडिया गाने का म्यूजिक हो या फिर लोकेशन जबरदस्त है। गाने में आपको भारत के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे । इन सभी लोकेशन में आपको भारत के अनोखे और विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे।
‘Chamkegaa India Song’ हुआ जबरदस्त वायरल
अलीशा चिनॉय इस गाने में आपको पूरे देश घुमा देंगी। गाने का म्यूजिक बेहद शानदार है।आपको बता दें, अलीशा चिनॉय का नया गाना ‘Chamkegaa India Song’ बहुत ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। यही कारण है कि, इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।आपको बता दें, अलीशा चिनॉय ने हिंदी फिल्मों के अलावा कई एलबम गानों के लिए भी अपनी आवाज दी है। यही वजह है कि उन्हें ‘क्वीन ऑफ इंडिपॉप’ भी कहा जाता है।
1985 में सिंगिंग करियर की शुरुआत
अलीशा चिनॉय साल 1985 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट एक्ट्रेस के गानों पर आवाज दी है। उनके अधिकतर गाने काफी हिट रहे हैं। यही कारण है कि, उनकी फैन फोलोविंग बहुत लंबी चौड़ी है। उनका ‘मेड इन इंडिया’ गाना आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। अब उनका दूसरा गाना ‘चमकेगा इंडिया’ आते ही छा गया है। ‘